इस समय भारतीय बाजार में मिसाइजएसयूवी सेगमेंट सबसे ज्यादा बिकने वाली सेगमेंट में से एक बन चुकी है. वहीं अगस्त 2025 के आंकड़े बताते हैं कि ये सेगमेंट कितनी तेजी से लोगों के बीच लोकप्रिय हो रहा है. कुछ मॉडल्स साल-दर-साल मजबूत बढ़ोतरी दर्ज कर रहे हैं तो कुछ की सेल में गिरावट देखने को मिल रही है. चलिए आपको बताते हैं उस गाड़ी के बारे जिसने Vitara, Harrier को भी अगस्त के महीने में सेल के मामले में पीछे छोड़ दिया है.
Hyundai Creta नंबर वन रहीपिछले महीने 15,924 यूनिट्स की बिक्री के साथ एक बार फिर नंबर वन रही हालांकि अगस्त 2024 में 16,762 यूनिट्स की बिक्री के मुकाबले इसमें 5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. इस गिरावट के बावजूद, क्रेटा देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली मिडसाइज एसयूवी के रूप में अपना दबदबा बनाए हुए है. ये स्थान इसने कई सालों से लगातार बरकरार रखा है.
Scorpio की 9,840 यूनिट्स हुई सेलदूसरा स्थान महिंद्रा की को मिला, जिसकी अगस्त 2025 में 9,840 यूनिट्स डिस्पैच हुई. हालांकि, पिछले साल इसी महीने में बेची गई 13,787 यूनिट्स की तुलना में इस मॉडल की बिक्री में 29 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज की गई.
Toyota Hyryder की सेल बढ़ीटोयोटा हाई राइडर साल-दर-साल 39 प्रतिशत की शानदार बढ़ोतरी के साथ तीसरे स्थान पर रही. अगस्त 2024 में 6,534 की तुलना में इसकी सेल बढ़कर 9,100 यूनिट्स हो गई. हाइब्रिड वर्जन में हाई राइडर मांग बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रहा है. खासकर ऐसे समय में जब हाइब्रिड पावरट्रेन को तेजी से लोग पसंद कर रहे हैं.
Maruti Grand Vitara और Mahindra XUV 700मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा 5,743 यूनिट्स के साथ चौथे स्थान पर खिसक गई, जो एक साल पहले बेची गई 9,021 यूनिट्स से 36 प्रतिशत कम है. इसी तरह, महिंद्रा की XUV700 में और भी ज्यादा गिरावट आई, जो साल-दर-साल आधार पर 45 प्रतिशत कम है. अगस्त 2024 में 9,007 यूनिट्स से इस SUV की बिक्री में केवल 4,956 यूनिट्स तक ही पहुंच पाई.
Kia Seltos और Tata Harrier की सेलछठे स्थान पर किआ सेल्टोस रही, जिसकीबिक्री पिछले साल की 6,536 यूनिट्स की तुलना में 28 प्रतिशत कम होकर 4,687 यूनिट्स रही. इस बीच, टाटा के लिए ये महीना उतार-चढ़ाव भरा रहा, जहां हैरियर की बिक्री 63 प्रतिशत बढ़कर 3,087 यूनिट्स हो गई, जबकि कर्व की बिक्री 51 प्रतिशत घटकर 1,703 यूनिट्स रह गई.
Honda Elevate औरTata Safari की सेल घटीसबसे नीचे दो स्थान होंडा एलिवेट और टाटा सफारी के नाम रहे. एलिवेट की 1,660 यूनिट्स बिकीं, जो पिछले साल से 4 प्रतिशत कम है, जबकि सफारी की बिक्री 24 प्रतिशत घटकर 1,489 यूनिट रह गई.
You may also like
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में मादा बाघ शावक की मौत, गश्त के दौरान मिला शव
उदयपुर में हर्निया की लेप्रोस्कॉपी सर्जरी पर राष्ट्रीय कार्यशाला
फिल्म 'Mirai' की बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ्तार, दूसरे वीकेंड में गिरावट
Asia Cup 2025: आमिर और मिर्जा की जुझारू पारी से ओमान ने दी कड़ी टक्कर, लेकिन भारत ने हासिल की 21 रन से जीत
क्या है 'होमबाउंड' फिल्म का जादू? जानें ऑस्कर में मध्य प्रदेश की गर्व की कहानी!