हैंगओवर (Hangover) चढ़ने पर व्यक्ति को किसी भी चीज का होश नहीं रहता है और वो अजीब सी हरकतें करने लगा जाता है। कई बार तो हैंगओवर करने से सिर में भी तेज दर्द होने लग जाता है और दवाई का सेवन करना पड़ जाता है। अगर आपको भी कभी हैंगओवर हो जाए तो आप नीचे बताए गए उपायों को कर दें। इन घरेलू उपायों को करने से हैंगओवर मात्र 5 मिनट में उतर जाएगा और आपको राहत महसूस होगी।
घरेलू उपाय जो हैंगओवर को करें दूर नींबू पानी लेंहैंगओवर चढ़ने पर आप नींबू का पानी पी लें। नींबू का पानी पीने से नशा कम होने लग जाता है और आप होश में आ जाते हैं। एक गिलास हल्के गुनगुने पानी में आधा नींबू का रस मिलाएं दें। आप चाहें तो इसमें चीनी भी मिला सकते हैं। बस इस पानी में नमक न डालें। दिन में दो बार इसे पी लें। आराम पहुंचेगा और हैंगओवर उतर जाएगा।
नींबू पानी के अलावा आप चाहें तो नींबू का रस भी पी सकते हैं। एक नींबू का रस निकालकर उसे पी लें। अगर आप नींबू पानी नहीं पीना चाहते हैं तो आप कोई ओर खट्टा फल भी खा सकते हैं।
दही का सेवन करेंनशा उतारने में दही बेहद कारगर साबित होता है और इसे पीने से भी फायदेमंद पहुंचता है। शराब पीने की वजह से बॉडी में हार्मफुल बैक्टीरिया गट हेल्थ के साथ खिलवाड़ करता है। जिसकी वजह से ही नशा होता है। दही खाने से गुड बैक्टीरिया का संतुलन बनाता है और नशा उतरने लग जाता। साथ में ही सिर दर्द से भी आराम मिल जाता है।
नारियल पानी पिएंहैंगओवर उतारने के लिए आप चाहें तो नारियल पानी भी पी सकते हैं। नारियल पानी पीने से शरीर में पानी की कमी दूर हो जाती है और साथ में ही नारियल पानी में इलेक्ट्रोलाइट्स होते हैं। जो बॉडी को फिर से हाइड्रेट करते हैं और नशा को खत्म कर देते हैं।
केला खाएंकेला भी हैंगओवर दूर करने में कारगर माना जाता है। दो केले खाने से नशा उतरने लग जाता है और कुछ ही घंटों के दौरान शरीर में आराम पहुंच जाता है। दरअसल शराब पीने से शरीर कई पोषक तत्वों को खो देता है। जिनकी कमी केला पूरी कर देता है।
अदरकअदरक को घिस लें और इसका रस निकाल लें। इस रस में एक चम्मच शहद मिला दें और इसे पी लें। इसे पीने से नशा उतरने लग जाएगा और सिरदर्द भी दूर हो जाएगा। दरअसल अदरक में एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं। जो शरीर में शराब के कारण आए बैक्टीरिया को खत्म कर देते हैं। साथ में ही उल्टी से तुरंत राहत दिला देते हैं।
तो ये थे कुछ उपाय जिनकी मदद से नशे से राहत मिल जाती है। हैंगओवर होने पर आप बस इनको आजमा लें, आपको निजात मिल जाएगी साथ में ही सिरदर्द भी दूर हो जाएगा।
You may also like
आज का मेष राशिफल, 16 अप्रैल 2025 : परिवार में एकता का माहौल रहेगा और शाम को बड़ा सेलिब्रेशन करेंगे
खाना खाते है? मगर शरीर को लगता नही? तो आपके पेट में कीड़े है
निमरत कौर का महाकुंभ दौरा: ऐश्वर्या राय से अभिषेक बच्चन को छीनने की कोशिश?
भगवान राम का वनवास: चित्रकूट धाम का महत्व
महाराष्ट्र के किसान ने बुलेट बाइक से बनाया सस्ता ट्रैक्टर