चंडीगढ़, 11 अक्तूबर . आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने Saturday को चंडीगढ़ पहुंचकर आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार को श्रद्धांजलि दी. मनीष सिसोदिया ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर कर यह जानकारी दी.
आप नेता मनीष सिसोदिया ने एक्स पर लिखा कि आज वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवार से मुलाकात की.
उन्होंने लिखा कि एक पढ़े-लिखे, सक्षम परिवार का बेटा…सिर्फ दलित होने की वजह से इतना प्रताड़ित किया गया कि उसे अपनी जान तक लेनी पड़ी. सोचिए, अगर एक दलित आईपीएस अधिकारी के साथ ऐसा हो सकता है, अगर देश के चीफ जस्टिस तक को दलित होने के कारण अपमानित किया जा सकता है तो एक आम दलित नागरिक के साथ ये लोग क्या-क्या करेंगे.
उन्होंने लिखा कि शर्म आती है ऐसे नेतृत्व पर, जो इस घिनौनी सोच को बढ़ावा दे रहा है और अपराधियों पर कार्रवाई करने का साहस नहीं जुटा पा रहा. सत्ता में बैठे लोग देश को फिर से जाति, ऊंच-नीच और अपमान के अंधे दौर में धकेल रहे हैं और ये हर उस इंसान के लिए चेतावनी है जो अभी चुप हैं.
वहीं, आम आदमी पार्टी की तरफ से कहा गया कि आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार के परिवार से आप नेता मनीष सिसोदिया ने मुलाकात की और ढाढ़स बंधाया.
जब से यह घटना घटी है, तब से पूरा देश स्तब्ध है. इस दुखद हादसे के बाद से पूरा परिवार सदमे में है. जिस तरह से Police और प्रशासन का कंडक्ट रहा है, वह तमाम सवाल खड़े करता है.
पूरे देश में दलितों को प्रताड़ित किया जा रहा है. जातिगत दुर्भावना से देश के सीजेआई और आईपीएस अधिकारी तक वंचित नहीं रहे हैं. सीजेआई को धमकी देने के मामले में पंजाब Government ने कार्रवाई की तो ऐसा पूरे देश में क्यों नहीं हो रहा है?
इससे पहले आम आदमी पार्टी ने कहा कि दलित आईपीएस की आत्महत्या पर Haryana की भाजपा Government और Prime Minister मोदी की चुप्पी साबित करती है कि जब बात दलित को न्याय देने की हो तो Prime Minister मोदी और भाजपा हमेशा दलितों का उत्पीड़न करने वाले दोषियों के साथ खड़े होते हैं.
–
एमएस/वीसी
You may also like
कमरे में फंदे से लटका मिला प्रतियोगी छात्र का शव
अंजली के परिजनों को सरकार दे पांच लाख का मुआवजा : जेपी
25 रुपए की उधारी चुकाने 12 साल बाद` अमेरिका से भारत आए भाई-बहन मूंगफली वाले को ढूंढ लौटाए पैसे
घर में जब भी लाए नमक तो जरूर` अपनाएं ये टोटका फिर देंखे इसका चमत्कार
अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को लो स्कोरिंग मैच हराकर जीती सीरीज, राशिद खान ने पंजा खोलकर मचाया तहलका