Next Story
Newszop

पटना में 'वोटर अधिकार यात्रा' के समापन पर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का संबोधन

Send Push

Patna, 1 सितंबर . बिहार में कांग्रेस की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ Monday को Patna में एक प्रतीकात्मक पदयात्रा के साथ संपन्न होने जा रही है.

लगभग चार किलोमीटर लंबी इस पदयात्रा को ‘गांधी से अंबेडकर’ नाम दिया गया है. यह पदयात्रा सुबह 10 बजे गांधी मैदान के गेट नंबर 1 से शुरू होगी.

इसके बाद, पदयात्री एसपी वर्मा रोड, डाकबंगला चौराहा, कोतवाली थाना, आयकर गोलंबर, नेहरू पथ होते हुए अंबेडकर प्रतिमा स्थल पहुंचेंगे.

महागठबंधन के सभी वरिष्ठ नेताओं सहित बड़ी संख्या में लोग इस पदयात्रा में शामिल होंगे. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे Patna के अंबेडकर पार्क में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस सभा को Lok Sabha के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी संबोधित करने वाले हैं.

पार्टी के मुताबिक, राजद नेता तेजस्वी यादव, भाकपा-माले के दीपांकर भट्टाचार्य और वीआईपी के मुकेश सहनी भी गांधी मैदान से अंबेडकर पार्क तक समापन जुलूस का नेतृत्व करेंगे.

‘वोटर अधिकार यात्रा’ 25 जिलों से होकर 1,300 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय कर चुकी है. इंडिया गठबंधन ने इस यात्रा को राज्य में ‘वोट चोरी’ के खिलाफ एक जन आंदोलन के रूप में पेश किया है.

17 अगस्त को सासाराम से शुरू हुई यह यात्रा राज्य की राजधानी पहुंचने से पहले औरंगाबाद, गया, नालंदा, मुंगेर, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, छपरा और आरा से होकर गुजरी है.

कांग्रेस की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ चुनाव आयोग के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के विरोध में आयोजित की गई. इस महीने की शुरुआत में शुरू हुई इस यात्रा को इंडिया ब्लॉक का समर्थन प्राप्त है. यहां तक कि इस यात्रा में तेलंगाना के Chief Minister रेवंत रेड्डी और तमिलनाडु के Chief Minister एमके स्टालिन भी शामिल हो चुके हैं.

वहीं, सत्तारुढ़ भाजपा और जदयू को कहना है कि इस यात्रा से बिहार में कुछ नहीं बदलने वाला है. बिहार की जनता एनडीए के साथ है और आने वाले विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता एक बार फिर से एनडीए को सत्ता की बागडोर सौंपने जा रही है.

एबीएम/

Loving Newspoint? Download the app now