New Delhi, 17 सितंबर . पंजाब आपदा को लेकर Lok Sabha के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने Prime Minister Narendra Modi को पत्र लिखा. उन्होंने अपील की कि केंद्र Government राज्य में नुकसान का शीघ्र आकलन करवाए और एक व्यापक राहत पैकेज प्रदान करे.
राहुल गांधी ने पत्र के जरिए Prime Minister मोदी से कहा कि मैं आपको पंजाब में आई विनाशकारी बाढ़ के बारे में लिख रहा हूं. अपनी हालिया यात्रा के दौरान मैंने इस भयावह तबाही और उसकी मानवीय कीमत देखी. 4 लाख एकड़ से ज्यादा धान की फसल बर्बाद हो गई है और 10 लाख से ज्यादा जानवर मारे गए हैं. लाखों लोग, जिनमें से ज्यादातर हाशिए पर पड़े समुदायों से हैं, अपने घर खो चुके हैं. बाढ़ ने निकट भविष्य में जमीन के बड़े हिस्से को खेती के लायक नहीं रहने दिया है. आज भी हजारों एकड़ जमीन जलमग्न है और गांवों का संपर्क टूटा हुआ है.
पत्र में कहा गया है कि इस संकट की गंभीरता के बावजूद मैंने मानवता का सर्वोत्तम उदाहरण देखा. समुदाय उन लोगों के साथ एकजुट हुए जिन्होंने अपना सब कुछ खो दिया था. लोगों ने अजनबियों के लिए अपने घर खोले और जो कुछ भी उनके पास था, उसे बांट दिया. उनकी उदारता और मदद के प्रति प्रतिबद्धता, जो अक्सर बहुत बड़ा व्यक्तिगत जोखिम उठाकर भी होती है, सराहनीय थी.
उन्होंने कहा कि केंद्र Government द्वारा घोषित 1,600 करोड़ रुपए की शुरुआती राहत पंजाब के लोगों के साथ घोर अन्याय है. अनुमान है कि राज्य को कम से कम 20,000 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. इस संकट के लिए और भी ज्यादा ठोस प्रतिक्रिया की जरूरत है. मैं Government से अनुरोध करता हूं कि वह नुकसान का शीघ्र आकलन करके एक व्यापक राहत पैकेज प्रदान करे.
राहुल गांधी ने कहा कि पंजाब फिर उठ खड़ा होगा. उनकी इस मुश्किल घड़ी में हमें पंजाब के हर किसान, हर जवान और हर परिवार को यह भरोसा दिलाना होगा कि India उनके साथ खड़ा है. हमें एकजुट होकर उनके भविष्य के पुनर्निर्माण में हर संभव मदद करनी होगी.
–
डीकेपी/
You may also like
ओडिशा में पत्नी को प्रेमी के साथ पकड़ने पर पति का बर्बर व्यवहार
अकबर' की जमीन पर विधायक का कब्जा, पत्नी के नाम करा लिया एग्रीमेंट; पीड़ित को थाने उठा ले गई पुलिस
मिर्जापुर में 17 साल की लड़की निकली लड़का! अल्ट्रासाउंड में कुदरत का करिश्मा देखकर डॉक्टर भी हैरान, जाने ऐसा क्या दिखा?
PM Modi के पास कितने निजी वाहन हैं? संख्या जान भूल जाएंगे गिनती!
iPhone 17 सीरीज की सेल शुरू, प्राइस, बैंक ऑफर्स और EMI प्लान पर जानें सारी डिटेल