कोलकाता, 01 अक्टूबर . West Bengal की Chief Minister ममता बनर्जी ने महानवमी के अवसर पर अपने शुभकामना संदेश के साथ एक नया गीत साझा किया है. खास बात यह है कि इस गीत के बोल और धुन खुद Chief Minister ने तैयार किए हैं. गीत को प्रसिद्ध गायिका इमन चक्रवर्ती ने अपनी आवाज दी है.
ममता बनर्जी ने गुरुवार सुबह सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, अगर होता एक छोटा सा बगीचा, तो मैं हर दिन एक कली बनकर खिलती.
इसके साथ ही उन्होंने सभी को महानवमी की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और अपना नया गीत जारी किया.
ममता बनर्जी इससे पहले भी कविता लेखन और गीत रचना के जरिए अपनी सृजनात्मक पहचान दिखा चुकी हैं. दुर्गा पूजा की शुरुआत और षष्टि के दिन भी उन्होंने दो अलग-अलग गीत शेयर किए थे. और अब इस पूजा में उनका यह तीसरा गीत है, जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर डाला है.
/ ओम पराशर
You may also like
कैसी है कांग्रेस अध्यक्ष खरगे की तबियत? सांस लेने में हो रही थी तकलीफ, डॉक्टरों ने लगाया 'पेसमेकर'
'मराठी बोलने की जरूरत नहीं' टिप्पणी पर भड़की राज ठाकरे की MNS, अबू आजमी को दी चेतावनी
Rajasthan: अशोक गहलोत ने अब इन लोगों के लिए उठाई आवाज, कर डाली है ये मांग
Petrol Diesel Price: 2 अक्टूबर को क्या हैं राजस्थान में पेट्रोल और डीजल की कीमतेे, शहरों के भाव भी आए सामने
"Mahatma Gandhi and RSS" महात्मा गांधी की हत्या के बाद संघ प्रमुख गोलवलकर ने क्या कहा था, जानिए महात्मा गांधी की नजर में RSS कैसा संगठन था?