अयोध्या, 13 अप्रैल . मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की नगरी अयोध्या में ‘रन फॉर राम’ मैराथन का आयोजन किया गया. राम पथ पर आयोजित इस मैराथन में देशभर से आए हजारों धावकों ने हिस्सा लिया.
मैराथन तीन श्रेणियों में आयोजित की गई. पहली श्रेणी 21 किलोमीटर की फुल मैराथन थी, जिसमें प्रथम पुरस्कार 21,000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 15,000 रुपये और तृतीय पुरस्कार 7,500 रुपये दिया गया.
इस श्रेणी में कुल एक लाख रुपये की पुरस्कार राशि वितरित की गई. दूसरी श्रेणी 10 किलोमीटर की हाफ मैराथन थी, जिसमें भी महिला और पुरुष वर्ग में कुल एक लाख रुपये के पुरस्कार बांटे गए. तीसरी श्रेणी 3 किलोमीटर की फैमिली फन रन थी, जिसमें सभी प्रतिभागियों को मेडल और टी-शर्ट मुफ्त में दिए गए.
21 किलोमीटर की दौड़ सुबह 4 बजे राम पथ से शुरू हुई, जबकि 10 किलोमीटर की दौड़ राम पथ से साहबगंज तक जाकर नयाघाट पर समाप्त हुई. 3 किलोमीटर की फन रन धर्मपथ पर आयोजित की गई.
इस मैराथन का आयोजन हर साल क्रीड़ा भारती करती है. आयोजन में विधान परिषद सदस्य अंगद सिंह, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, प्रांत अध्यक्ष गोविंद पांडेय, आर.बी. सिंह, शिवांक रमन भदोरिया, अवधेश वर्मा, अनिल अग्रवाल, सत्यम कनौजिया सहित क्रीड़ा भारती के कई पदाधिकारी मौजूद रहे.
संगठन के अनिल मिश्रा ने कहा, “राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में हर साल ‘रन फॉर राम’ का आयोजन हो रहा है. इस बार अवध प्रांत के सभी जिलों में खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं. हम सभी प्रतिभागियों और आयोजकों का स्वागत करते हैं. यह आयोजन और भव्य हो, यही प्रभु श्री राम से प्रार्थना है.”
क्रीड़ा भारती उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अवनीश सिंह ने बताया, “यह तीसरा मौका है, जब अयोध्या में ‘रन फॉर राम’ का आयोजन हुआ. देश के विभिन्न प्रांतों से आए धावकों ने इसमें हिस्सा लिया. 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 3 किलोमीटर की दौड़ में लाखों रुपये के पुरस्कार वितरित किए गए. फन रन में सभी को मेडल और टी-शर्ट दिए गए. यह आयोजन आस्था और उत्साह का अनूठा संगम है.”
–
एसएचके/केआर
The post first appeared on .
You may also like
“विराट” दिल वाले खिलाड़ी हैं कोहली, अपने पुराने साथी को खास गिफ्ट देने का किया वादा
सुमन को सुरक्षा देना राजधर्म तो मुर्शिदाबाद के हिन्दुओं की सुरक्षा क्यों नहीं: अम्बरीष सिंह
श्रीकृष्ण की भूमि से जुड़ी श्रीराम की नगरी, हिसार एयरपोर्ट ने लगाए लोगों की उम्मीदों को पंख
स्कूली छात्रों को व्यवहारिक ज्ञान की जानकारी देने लगेगा ग्रीष्मकालीन शिविर
दुर्ग के तांदुल नहर में डूबे दो युवक, तलाश जारी