New Delhi, 12 नवंबर . विराट कोहली और रोहित शर्मा घरेलू मुकाबलों में खेलते नजर आ सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इन दिग्गज खिलाड़ियों को अपनी-अपनी राज्य टीमों के घरेलू मैचों में खेलने का निर्देश दिया गया है, ताकि वह वनडे टीम की दौड़ में बने रहें.
रिपोर्ट्स के अनुसार, रोहित ने Mumbai क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए अपनी उपलब्धता के बारे में सूचित कर दिया है, लेकिन कोहली की ओर से इस बारे में कोई अपडेट नहीं आया है.
बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है, “बोर्ड और टीम मैनेजमेंट ने दोनों खिलाड़ियों को बता दिया है कि अगर उन्हें India के लिए खेलना है, तो घरेलू क्रिकेट खेलना होगा. चूंकि वे दोनों खिलाड़ी दो फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं, इसलिए मैच के लिए फिट होने के लिए उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना होगा.”
विराट कोहली-रोहित शर्मा टी20 और टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं. फिलहाल बीसीसीआई का फोकस टी20 विश्व कप 2026 पर है. ऐसे में कोहली और रोहित को वनडे विश्व कप 2027 के लिए टीम में जगह बनाने की दौड़ में बने रहने के लिए खेलने का समय चाहिए होगा.
विराट कोहली और रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज में अपनी छाप छोड़ी थी. ये दोनों खिलाड़ी संभवतः साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में हिस्सा लेंगे, जिसकी शुरुआत 30 नवंबर से होगी. इसके बाद ‘रो-को’ संभवतः जनवरी 2026 में ही भारतीय टीम में फिर से नजर आएंगे. टीम इंडिया 11 तारीख से न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैचों की मेजबानी करेगी.
इस बीच कोहली और रोहित को करीब एक महीने का ब्रेक मिलेगा, जिस दौरान विजय हजारे ट्रॉफी खेली जानी है.
पिछले सीजन में रोहित और कोहली ने एक-एक रणजी ट्रॉफी मैच खेला था. जनवरी में, विराट कोहली 12 साल के अंतराल के बाद दिल्ली के लिए खेलने लौटे थे, जबकि रोहित शर्मा 10 साल के बाद Mumbai के लिए खेले.
–
आरएसजी
You may also like

अमेरिका के दौरे पर रवाना हुए नौसेना प्रमुख, जानिए 5 दिन की यात्रा का क्या है खास मकसद?

शाहीन शाहिद ने आखिर डॉ. जफर से क्यों लिया था तलाक? जैश कमांडर के पूर्व पति ने किया बड़ा खुलासा

Mahabharat Katha : मामा शकुनी को जुए में केवल एक व्यक्ति हरा सकता था, युधिष्ठर ने उन्हें वचन में बांधा, परिणाम हुआ द्रौपदी चीरहरण

Tata Curvv और Curvv EV हुई और भी लग्जरी, पीछे बैठने वालों को मिलेगा VIP कंफर्ट

इस्लामाबाद में आतंकी हमले से आगबबूला हुआ पाकिस्तान, अफगानिस्तान की दी सैन्य कार्रवाई की धमकी




