देहरादून, 22 सितंबर . Chief Minister पुष्कर सिंह धामी Monday को ‘GST बचत उत्सव’ कार्यक्रम में शामिल हुए. यह आयोजन देशभर में GST दरों में की गई कटौती को लेकर जनजागरूकता फैलाने और जनता को इसके प्रत्यक्ष लाभों से अवगत कराने के उद्देश्य से किया गया.
Chief Minister धामी ने Monday शाम देहरादून के प्रेमनगर स्थानीय बाजार पहुंचकर व्यापारियों से मुलाकात कर नए GST स्लैब के बारे में फीडबैक लिया और व्यापारियों से आमजन को भी घटे हुए GST के बारे में जानकारी देने का आग्रह किया.
Chief Minister ने विभिन्न प्रतिष्ठानों में जाकर दुकानदारों से फीडबैक भी लिया और व्यापारियों से स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया. उन्होंने कहा, “हम स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देकर India के लोगों और भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करें.”
Chief Minister धामी ने बड़ी संख्या में जनता से मुलाकात कर उनको घटे हुए ‘नेक्स्ट जनरेशन GST’ के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में केंद्र Government ने आम जनता को राहत पहुंचाने के लिए कई आवश्यक उत्पादों और सेवाओं पर GST स्लैब में कमी की है. जिसका सीधा लाभ देश के आम जनता को मिलेगा.
उन्होंने जनता से अधिक से अधिक स्वदेशी और स्थानीय उत्पादों की खरीदारी करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने से हमारे कुटीर उद्योग और स्थानीय कारोबारियों को प्रोत्साहन मिलेगा. इससे प्रदेश और देश की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि जब हम अपने स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देंगे, तभी हमारे ग्रामीण एवं शहरी उद्यमी सशक्त होंगे और आत्मनिर्भर India के संकल्प को गति मिलेगी.
Chief Minister धामी ने कहा कि सभी ने स्थानीय और स्वदेशी उत्पादों को अपनाकर समाज और प्रदेश के विकास में योगदान देना है.
Chief Minister धामी ने कहा कि Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में देश में आर्थिक सुधार और जनकल्याण एक साथ चल रहे हैं. GST की दरों में कमी से हर वर्ग गृहिणियों से लेकर छोटे व्यापारियों तक को राहत मिली है. उन्होंने यह भी कहा कि ‘GST बचत उत्सव’ जैसे कार्यक्रमों से जनता को सीधे संवाद का अवसर मिलता है और वे Government की नीतियों के लाभों को नजदीक से महसूस कर पाते हैं.
कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों ने GST में दी गई राहत के लिए Prime Minister Narendra Modi का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दैनिक जीवन से जुड़े उत्पादों पर कर दरों में कमी से घरेलू बजट पर बोझ कम हुआ है, जिससे आमजन को वास्तविक राहत मिली है. नागरिकों ने कहा कि Prime Minister मोदी और Chief Minister धामी की जोड़ी पर लोगों को पूरा विश्वास है. इस जोड़ी ने जनता को विकास, सुरक्षा और आर्थिक स्थिरता के मार्ग पर आगे बढ़ाया है.
कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में आम नागरिक, व्यापारी, महिलाएं, युवा और वरिष्ठजन उपस्थित रहे, जिन्होंने GST दरों में कटौती को ‘डबल इंजन Government’ द्वारा जनता को दिया गया उपहार बताया.
–
एएसएच/डीएससी
You may also like
भाजपा का 'आत्मनिर्भर भारत' अभियान शुरू, भारतीय उत्पादों को प्राथमिकता देने की अपील
लद्दाख हिंसा पर शमा मोहम्मद बोलीं, अंतर्राष्ट्रीय साजिश के आरोप गलत
हिमाचल की वादियों में बसा चमत्कारी मंदिर, जहां पत्थर टकराने से पूरी होती है मुराद
क्या 33 की उम्र में खत्म हो गया इस खिलाड़ी का करियर? अगरकर के बयान से उठे सवाल
SP Leader Irfan Solanki Gets Bail In Gangster Case : सपा नेता इरफान सोलंकी को बड़ी राहत, गैंगस्टर मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिली जमानत, सजा के चलते गई थी विधायकी