गुवाहाटी, 26 अक्टूबर . Prime Minister Narendra Modi के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 127वें संस्करण को Sunday को असम के गुवाहाटी के पमाही क्षेत्र के बूथ संख्या 30 पर सुना गया. इस अवसर पर असम के Chief Minister हिमंत बिस्वा सरमा ने स्थानीय नागरिकों और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
Chief Minister ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हर महीने के आखिरी Sunday को Prime Minister Narendra Modi देशवासियों से संवाद करते हैं. ‘मन की बात’ न केवल एक कार्यक्रम है, बल्कि यह समाज को जोड़ने वाला एक जनआंदोलन बन गया है. असम में यह कार्यक्रम लगभग 26,000 मतदान केंद्रों पर भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों की भागीदारी से सुना जाता है.”
उन्होंने बताया कि मन की बात सुनने वालों की संख्या के मामले में असम पूरे India में चौथे स्थान पर है. सरमा ने कहा कि Sunday को भी मैंने भी लोगों के साथ यह कार्यक्रम सुना और उनके साथ उनकी कुछ स्थानीय समस्याओं पर चर्चा की. Prime Minister के शब्द हमेशा प्रेरणा देते हैं.
स्थानीय महिलाओं और युवाओं ने भी कार्यक्रम को लेकर से अपने विचार साझा किए.
एक महिला ने कहा, “Prime Minister Narendra Modi जैसा नेता कोई नहीं है. उनके नेतृत्व में देश तेजी से विकास कर रहा है और वे हर वर्ग के लोगों के बारे में सोचते हैं. आने वाले समय में हम फिर उन्हीं को चुनेंगे.”
एक अन्य महिला ने कहा कि Prime Minister ‘मन की बात’ में ‘त्योहारों, संस्कृति और देश की उभरती हुई प्रतिभाओं’ के बारे में बताते हैं, जिससे लोगों को प्रेरणा मिलती है.
स्थानीय निवासी नीता थापा ने बताया, “आज Prime Minister ने पेड़-पौधों और पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया. उन्होंने उन छोटे गांवों का उल्लेख किया, जहां किसान मेहनत से प्रगति कर रहे हैं. Prime Minister के जरिए हमें ऐसे प्रेरक उदाहरणों की जानकारी मिलती है.”
वहीं, कार्यक्रम में शामिल एक ट्राइबल समुदाय के युवक ने कहा, “मैं Chief Minister सरमा को आवेदन देने आया था, इस दौरान Prime Minister का कार्यक्रम भी सुना. यह कार्यक्रम ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायी है. इसमें ऐसे लोगों का जिक्र होता है जिनकी उपलब्धियों के बारे में हम सामान्यतः नहीं जानते.”
–
एएसएच/डीकेपी
You may also like

90 ओवर में पूरा टेस्ट खत्म, दो गेंदबाजों ने ली हैट्रिक, एक मैच में सब कुछ हो गया... रणजी ट्रॉफी में बदल गया पूरा इतिहास

आयुर्वेदिक गुणों का खजाना है लाजवंती, जानिए कैसे रखती है आपके स्वास्थ्य का ख्याल

यूपी में बीते कुछ दिनों में दलित उत्पीड़न के तीन मामले आए सामने, जानकार क्या कहते हैं?

रूमाल खरीदने में पैसा न करें बर्बाद, सच्चखंड श्री हरमंदिर साहिब के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी रघुबीर सिंह ने की खास अपील

हर पत्नी में रहती है ये गंदी आदत, पति हो या` मां बाप कोई नहीं सुधार पाता




