हरियाणा, 3 मई . हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने पर उन्हें ‘गद्दार’ करार दिया. उन्होंने पानी के मुद्दे पर हरियाणा में होने वाली सर्वदलीय बैठक को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि भले ही हम आपस में लड़ते हों, लेकिन बाहरी मुद्दों को हम मिल-बैठकर सुलझा लेते हैं.
पंजाब सरकार द्वारा भाखड़ा टेम्पल सिक्योरिटी लगाकर हरियाणा का पानी रोकने पर अनिल विज ने सवाल किया कि संघीय समझौते में पंजाब कैसे हरियाणा का पानी रोक सकता है. क्या हम पंजाब की रेल और सड़क रोक लें? उन्होंने कहा कि हरियाणा ऐसा नहीं करेगा क्योंकि हम संघीय समझौते को मानते हैं.
विज ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी द्वारा 2016 में हुए सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने पर एक बार फिर उन्हें गद्दार करार दिया. पानी के मुद्दे पर हरियाणा में हुई सर्वदलीय बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि भले ही हम आपस में लड़ते हों, लेकिन बाहरी मुद्दों को हम मिल-बैठकर सुलझा लेते हैं और उसे अमल में लाते हैं. एसवाईएल (सतलुज-यमुना लिंक) के पानी के लिए भी ऐसी ही बैठक होती थी. अब इस बैठक में जो भी फैसला होगा, उसी हिसाब से हम आगे बढ़ेंगे.
पंजाब सरकार द्वारा भाखड़ा डैम पर सुरक्षा बढ़ाने और पानी न देने के फैसले को लेकर अनिल विज ने कहा कि पंजाब की संस्कृति तो छबील लगाकर प्यासे को पानी पिलाने की थी, लेकिन आज उसने हरियाणा के लोगों का गिलास छीन लिया है. उन्होंने नसीहत दी कि संघीय ढांचे में हम मैं-मैं करके नहीं जी सकते. हम किसी न किसी रूप में अपने पड़ोसी प्रांतों से जुड़े हुए हैं.
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी ने शुक्रवार को एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाया और सरकार से उसके सबूत मांगे हैं. विज ने कांग्रेस सांसद को ‘गद्दार’ करार देते हुए कहा कि इन्हें न तो हमारी सेना पर भरोसा है, न ही विश्वास है. इन्हें तो उनकी बातों पर भरोसा है जो पाकिस्तानी हैं. इन्हें उसी दिन पता लगेगा, जब पाकिस्तान मानेगा कि उनके छक्के छूट गए, उससे पहले ये मानने वाले नहीं.
–
आशीष/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
Healthy Green Food: वजन कम करने के लिए रोजाना इन 4 ग्रीन फूड का करें सेवन. फिर तेजी से पिघल जाएगी चर्बी 〥
सर्दी का रामबाण इलाज है काली मिर्च, जुकाम-खांसी सहित इन बीमारियों से करती है रक्षा 〥
कम पानी पीने वाले हो जाएं सावधान, वरना हो सकती है किडनी की ये बीमारी. जानिए कितना करना चाहिए पानी का सेवन 〥
शिवभक्तों के लिए वरदान है श्री रुद्राष्टकम, जानें इसका आध्यात्मिक रहस्य
क्या आपको पेशाब करते टाइम होती है जलन तो ये है इसका उपाय। जरूर आजमाए? 〥