नोएडा, 17 सितंबर . एनसीआर में Wednesday को मौसम ने एक बार फिर करवट ली. सुबह से जहां लोगों ने तेज धूप और उमस का सामना किया, वहीं दोपहर बाद अचानक आसमान में बादल घिर आए और हल्की बारिश ने लोगों को गर्मी और उमस से थोड़ी राहत दी.
मौसम विभाग की ओर से इस दिन के लिए किसी भी प्रकार की बारिश की चेतावनी या अलर्ट जारी नहीं किया गया था. विभाग के अनुसार 17 से 22 सितंबर तक मौसम सामान्य रहेगा और अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री तक दर्ज किया जाएगा.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 17 से 20 सितंबर तक आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है, जबकि 21 और 22 सितंबर को आसमान मुख्य रूप से साफ रहेगा. इन दिनों के लिए किसी भी तरह की चेतावनी जारी नहीं की गई है. हालांकि, तापमान और अधिक आर्द्रता के चलते उमस बनी रहेगी.
गौरतलब है कि बीते दो दिनों से एनसीआर में भारी ह्यूमिडिटी के कारण लोग परेशान थे. सुबह और शाम के समय हल्की ठंडी हवाओं ने थोड़ी राहत जरूर दी, लेकिन दिन के समय तेज धूप और उमस ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया. Wednesday दोपहर हुई हल्की बारिश ने इस उमस को कुछ हद तक कम कर दिया और मौसम सुहावना बना दिया.
स्थानीय निवासियों का कहना है कि सितंबर के मध्य में बारिश से थोड़ी ठंडक महसूस होती है, लेकिन मौसम में लगातार हो रहे उतार-चढ़ाव से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी बढ़ सकती हैं. डॉक्टरों की मानें तो इस समय फ्लू और वायरल बुखार के मामले भी बढ़ने लगते हैं. ऐसे में लोगों को एहतियात बरतने और खानपान पर ध्यान देने की जरूरत है.
–
पीकेटी/एएस
You may also like
गड़बेता में मूसलधार बारिश से अस्पताल जलमग्न
झाड़ग्राम जमीन घोटाला कांड — अब तक सात आरोपित गिरफ्तार, 400 एकड़ जमीन फर्जी दस्तावेज़ों से बेची गई
भूमि पेडनेकर जूझ रही हैं स्किन की इस बीमारी से, जानें क्या है यह बीमारी और कैसे होता है इसका इलाज
'रात होते ही नागिन बनकर डसती है बीवी…', पति ने मांगी मदद, दिमाग हिला देगा सीतापुर का ये अजब-गजब केस
ODI World Cup 2025: भारत ने पाकिस्तान को फिर से चटाई धूल, अब महिला टीम ने हराया