New Delhi, 9 जुलाई . देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस Saturday को ‘भारतीय युवा कांग्रेस’ (आईवाईसी) का स्थापना दिवस मना रही है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस अवसर पर देश को बनाने वाले मूल्यों की रक्षा करने के मामले में भारतीय युवा कांग्रेस को अग्रणी बताया.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा के विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेसजनों को भारतीय युवा कांग्रेस के स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं दी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “भारतीय युवा कांग्रेस को उनके स्थापना दिवस पर मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. भारतीय युवा कांग्रेस भारत को बनाने वाले मूल्यों की रक्षा में अग्रणी रहा है.”
उन्होंने देश के युवाओं से लोकतांत्रिक संस्थाओं और संविधान पर हमले के खिलाफ आवाज उठाने की बात कही. उन्होंने कहा, “आइए हम लोकतांत्रिक संस्थाओं और हमारे संविधान पर हो रहे हमले के खिलाफ हर युवा की आवाज को जोरदार तरीके से उठाएं और उसे और बढ़ाएं. मैं आप सभी को शुभकामनाएं देता हूं.”
Lok Sabha के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी भारतीय युवा कांग्रेस की स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं दी. उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, “भारतीय युवा कांग्रेस के स्थापना दिवस पर सभी सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं. भारतीय युवा कांग्रेस ने युवाओं को अन्याय और असमानता के विरुद्ध खड़े होने और हमारे राष्ट्र के लोकतांत्रिक एवं संवैधानिक मूल्यों को बनाए रखने के लिए एक सशक्त मंच प्रदान किया है. आप भारत के युवाओं के सपनों और आकांक्षाओं को साकार करते रहें और साहस, निष्ठा और दूरदर्शिता के साथ नेतृत्व करते रहें.”
भारतीय युवा कांग्रेस की ऑफिशियल ‘एक्स’ हैंडल पर पोस्ट करके लिखा गया, “युवा कांग्रेस दिवस मनाते हुए, हम छह दशकों से भी ज्यादा समय से चली आ रही अथक प्रतिबद्धता का सम्मान करते हैं… एक ऐसी विरासत जो लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता और सामाजिक न्याय में गहराई से निहित है. इस दिन, हम इन मूल्यों को उसी जोश और प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराते हैं.”
–
एससीएच/एएस
The post मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी ने दी भारतीय युवा कांग्रेस के स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं appeared first on indias news.
You may also like
भारत ने ट्रंप-पुतिन बैठक का स्वागत किया, यूक्रेन में शांति प्रयासों में सहयोग के लिए तैयार
दिल्ली मेट्रो ने 8 अगस्त को बनाया नया रिकॉर्ड, अब तक की सबसे ज्यादा 81.87 लाख यात्राएं की गई दर्ज
उत्तर प्रदेश : संभल के सीओ अनुज चौधरी को मिला प्रमोशन, बने एएसपी
लंदन में फिलिस्तीन कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन कर रहे 150 से अधिक लोगों को मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने किया गिरफ्तार
दमोह: भारी बारिश सुभाष कॉलोनी में 4 से 5 फीट तक पानी भरा