चेन्नई, 12 सितंबर . फिल्म अभिनेता और निर्माता राघव लॉरेंस फिल्मों के साथ ही अपनी समाजसेवा के लिए भी जाने जाते हैं. वह अपने ‘मातृम्’ आंदोलन के जरिए गरीबों और वंचितों की मदद करते रहे हैं. अब वह अपने पहले घर को एक स्कूल में बदल रहे हैं. इसमें गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जाएगी.
अभिनेता ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर यह जानकारी दी. उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “मुझे आप सभी को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरी फिल्म ‘कंचना 4’ आधिकारिक तौर पर शुरू हो गई है और इसकी शूटिंग लगभग आधी हो गई है. इसके लिए मिली एडवांस राशि से मैं अपने दिल के करीब एक नई सामाजिक पहल शुरू कर रहा हूं. इस बार मुझे यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मैं अपने पहले घर को बच्चों के लिए एक निशुल्क शिक्षा स्कूल में बदलने जा रहा हूं.”
राघव लॉरेंस ने आगे लिखा, “यह मेरा पहला घर था जो मैंने डांस मास्टर के रूप में अपनी मेहनत से की गई बचत से खरीदा था. बाद में मैंने इसे अनाथालय के बच्चों के घर में बदल दिया और मैं और मेरा परिवार किराए के घर में रहने लगे. आज मेरे बच्चे बड़े हो गए हैं और काम कर रहे हैं और मुझे इस घर को एक बार फिर एक नेक काम के लिए समर्पित करने पर गर्व है.”
राघव ने लिखा, “मुझे और भी अधिक खुशी और गर्व इस बात पर हो रहा है कि मैं स्कूल में जिस पहले शिक्षक की नियुक्ति कर रहा हूं, वह मेरे घर में पले-बढ़े बच्चों में से एक है. वह बड़ा हो गया है और समाज के लिए कुछ करने के लिए तैयार है. मैं इस नई पहल के लिए आप सभी का आशीर्वाद चाहता हूं और मुझे उम्मीद है कि आप हमेशा की तरह मेरा समर्थन करते रहेंगे.”
इससे पहले Thursday को राघव लॉरेंस ने एक बुजुर्ग दंपति को एक लाख रुपये की राशि दान करने की पेशकश की थी, जो ट्रेनों में मिठाई बेचकर अपना गुजारा करते थे. इसके बाद social media पर लोग उनकी तारीफ करने लगे और दूसरे लोग भी उस दंपत्ति की मदद के लिए आगे आए.
–
जेपी/वीसी
You may also like
भारत के 10 सबसे भ्रष्ट विभाग: एक विस्तृत विश्लेषण
Sabar Bonda: A Touching Tale of Love and Loss in Rural Maharashtra
कनाडा में परिवार के घर में घुसा विशाल भालू, देखिए क्या हुआ
पान के पत्ते के अद्भुत स्वास्थ्य लाभ: यौन स्वास्थ्य से लेकर कैंसर रोकने तक
Marathi Film 'Sabar Bonda' Set to Release in India After Sundance Success