वाराणसी, 28 सितंबर . शिव की नगरी काशी में Sunday को प्रशासन ने Police लाइन से कचहरी रोड पर अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर चलाया. इस दौरान 13 मकानों को गिराया गया, जिसमें पद्मश्री से सम्मानित हॉकी खिलाड़ी मोहम्मद शाहिद का भी मकान शामिल है. इस दौरान तीन थानों की Police और आरएएफ मौके पर मौजूद रही.
कचहरी से संदहा तक सड़क चौड़ीकरण अभियान चलाया जा रहा है. इसके बीच में जो मकान आये थे, उनके मालिकों को प्रशासन की तरफ से पहले ही मुआवजा दिया जा चुका है.
Sunday को सबसे पहले बुलडोजर ने कचनार शहीद मजार की दीवार तोड़ दी. इसके बाद दुकानों को जमींदोज कर दिया गया. बुलडोजर ने हॉकी प्लेयर मोहम्मद शाहिद का भी मकान ढहा दिया. यह वही मोहम्मद शाहिद हैं, जिन्होंने 1980 के मास्को ओलंपिक में India को गोल्ड मेडल जिताने में अहम भूमिका निभाई थी.
संदहा से कचहरी तक फोर लेन सड़क बनाई जा रही है. मुआवजा मिलने के बाद भी लोगों ने कार्रवाई का विरोध किया. लोगों की भीड़ देखते हुए प्रशासन ने 200 से अधिक Police के जवानों को तैनात किया था, जिससे स्थिति खराब न हो.
एडीएम सिटी आलोक वर्मा ने बताया कि जिसको पैसा दिया गया है, वहीं निर्माण गिराए जा रहे हैं. सभी को एक सप्ताह पहले ही कहा गया था कि आप लोग तोड़ दें नहीं तो हम लोगों को तोड़ना पड़ेगा. सबसे बात करने के बाद ही Sunday को मकान गिराए गए.
पद्मश्री मोहम्मद शाहिद का मकान तोड़ने पर एडीएम ने कहा कि उनके मकान में नौ लोगों ने पैसा ले लिया है, जिन्होंने पैसा लिया है, उनका हिस्सा तोड़ा जा रहा है, बाकी लोगों को अभी छोड़ दिया गया है. हम लोग जब पैसा दे देंगे, उसके बाद ही मकान तोड़ा जाएगा.
एक महिला नाजनीन ने बताया कि हम लोगों के परिवार में कुछ लोगों ने पैसा ले लिया था, इस वजह से हम लोगों का मकान तोड़ा गया है. इस मकान से हमारी के यादें जुड़ी थीं.
–
एसएके/वीसी
You may also like
प्रशासक ने किया तालाबों का निरीक्षण, सफाई और प्रकाश की व्यवस्था का दिया निर्देश
शारदीय नवरात्रि की दुर्गा अष्टमी पर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं
दिल्ली: अष्टमी पर चित्तरंजन पार्क के दुर्गा पूजा समारोह में जाएंगे पीएम मोदी, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
त्योहारों के मजे पर फिर सकता है पानी! दुर्गा पूजा और दशहरे पर IMD का बड़ा अलर्ट
Gururgam Crime: मैं सुसाइड कर रहा... पत्नी की हत्या करने बाद इंजीनियर ने दोस्त को किया कॉल, पुलिस पहुंची तो कुछ ऐसा था नजारा