New Delhi, 10 अक्टूबर . आज के दौर में जब काम का बोझ और जिम्मेदारियां हमें थका देती हैं, ऐसे में Bollywood का एक जाना-माना चेहरा याद आता है, जिसने अपने हंसोड़ अभिनय से दर्शकों के दिलों पर छह दशक तक राज किया. हम बात कर रहे हैं दीना पाठक की.
11 अक्टूबर 2002 को इस मशहूर Actress का Mumbai में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. एक ओर जब Bollywood अभिनेत्रियां मां, दादी और नानी के किरदार निभाने से बचती थीं, उस समय दीना पाठक ने इन्ही किरदारों से दर्शकों के बीच अपनी अमिट छाप छोड़ी. दो बेटियों की परवरिश के साथ-साथ भारतीय रंगमंच, टेलिविजन और सिनेमा में दखल उनके जुनून, मेहनत और प्रतिभा की जीवंत मिसाल है.
दीना पाठक का जन्म 4 मार्च 1922 को Gujarat में हुआ. Gujaratी परिवार से ताल्लुक रखने वाली दीना ने अपने करियर की शुरुआत 1942 में थिएटर से की. उनका एक मशहूर नाटक ‘मेना गुर्जरी’ इतना लोकप्रिय हुआ था कि प्रथम President डॉ राजेंद्र प्रसाद के लिए President भवन में इसका एक स्पेशल शो किया गया था.
Gujaratी रंगमंच से सीखे अभिनय ने हिंदी सिनेमा में उनकी एंट्री कराई. रंगमंच से लेकर हिंदी सिनेमा तक, दीना पाठक ने 200 से ज्यादा फिल्मों और अनगिनत नाटकों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया.
दीना पाठक ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने आजादी से पहले थिएटर करना शुरू किया. Gujaratी थिएटर में दर्शक उनके लिए दीवाने होते थे. हालांकि, उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि वे हिंदी सिनेमा में आएंगी, लेकिन नसीब में था तो वे हिंदी फिल्मों में भी आ गईं. एक बार उन्होंने बताया था कि हिंदी फिल्मों में आने का फैसला इसीलिए भी किया क्योंकि तब थिएटर से गुजारा नहीं होता था. अभिनय के प्रति उनका प्यार कभी कम नहीं हुआ.
मशहूर Actress ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक थिएटर नाटकों में अपने किरदारों को अमर किया, तो वहीं हिंदी फिल्मों में मां, दादी और नानी के किरदारों ने उन्हें घर-घर में मशहूर किया. वह जब स्क्रीन पर आतीं तो दर्शकों को लगता है कि पड़ोसी की कोई दादी मां आई हैं. उनके चेहरे की हंसी और संवाद ने दर्शकों को वर्षों तक जोड़े रखा. दीना पाठक का मानना था कि प्रतिभा की पहचान होनी चाहिए.
वह जिस फिल्म में मां या दादी का किरदार निभाती थीं, उस फिल्म को दर्शक भूल नहीं पाते थे. उन्होंने फिल्म ‘गोलमाल’, ‘खूबसूरत’ और ‘मिर्च मसाला’ जैसी फिल्मों में काम किया. 6 दशक तक अपने विभिन्न किरदारों से दर्शकों का मनोरंजन करने वाली इस Actress ने उस दौर के बड़े से बड़े कलाकारों के साथ काम किया.
दीना पाठक ने बलदेव पाठक से शादी की, जो गेटवे ऑफ इंडिया के पास दर्जी का काम करते थे. बलदेव ने राजेश खन्ना से लेकर दिलीप कुमार तक के कपड़ों को डिजाइन किया. हालांकि जब राजेश खन्ना की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुईं, तो उनका व्यापार भी चौपट हो गया. बाद में पति की मौत से दीना पाठक पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, लेकिन उन्होंने अभिनय से दूरी नहीं बनाई. सिंगल मदर होते हुए उन्होंने दो बेटियां, रत्ना पाठक शाह और सुप्रिया पाठक की परवरिश की.
यह दोनों ने भी मां के नक्शे कदम पर चलते हुए Bollywood में बड़ा नाम बनाया. रत्ना की शादी मशहूर Actor नसीरुद्दीन शाह से हुई, जबकि सुप्रिया Actor पंकज कपूर की पत्नी हैं. दोनों बेटियों ने अपनी मां की तरह सिनेमा में खूब नाम कमाया और दीना की विरासत को आगे बढ़ाया.
दीना पाठक से जब एक बार एक इंटरव्यू में पूछा गया कि भगवान की आप पर बहुत कृपा है कि आपके घर में प्रतिभाओं का खजाना है. इस सवाल के जवाब में उन्होंने हंसते हुए कहा था कि प्रतिभा कहीं भी हो, उसकी कदर होनी चाहिए. फिल्मों में दीना पाठक के द्वारा निभाए गए किरदार हमें सिखाते हैं कि उम्र सिर्फ संख्या है, जुनून ही असली उम्र है.
–
डीकेएम/वीसी
You may also like
चीन अव्यवस्थित मूल्य प्रतिस्पर्धा नियंत्रित करेगा
झारखंड : निलंबित आईएएस छवि रंजन को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत, सेना की जमीन बेचने का आरोप
रणजी ट्रॉफी : शार्दुल ठाकुर की कप्तानी में मुंबई की 16 सदस्यीय टीम घोषित, पहला मैच जम्मू-कश्मीर से
कार्टून: हमारा नोबेल?
वेनेजुएला की 'आयरन लेडी' मारिया कोरीना ने जीता Nobel Peace Prize, जानें उनका संघर्ष और उपलब्धियां