नांगल, 7 सितंबर . पंजाब में कई दिनों से बंद शैक्षणिक संस्थानों को Monday से खोलने का फैसला लिया गया है. पंजाब में बाढ़ का कहर जारी है और पूरा राज्य बाढ़ की चपेट में आ गया है, जिसके चलते स्कूल-कॉलेजों को 7 सितंबर तक बंद कर दिया गया था.
Sunday को शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने जानकारी दी कि सभी निजी और सहायता प्राप्त स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी Monday से सामान्य रूप से खुलेंगे. वहीं, सभी सरकारी स्कूल 9 सितंबर से सामान्य रूप से खोले जाएंगे.
नांगल में मीडिया से बातचीत करते हुए शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि पंजाब ने पिछले कुछ हफ्तों में बहुत बुरा समय देखा है. सभी 23 जिले बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. इस कारण कई दिनों तक स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई थी. 8 सितंबर से सभी स्कूल और कॉलेज खुलेंगे. छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी स्कूल प्रशासन की होगी.
उन्होंने बताया कि सरकार की तरफ से बच्चों की सुरक्षा को लेकर स्कूल प्रशासन को हिदायत दी गई है. प्राइवेट स्कूल Monday से क्लास शुरू कर सकते हैं, लेकिन उन्हें पहले ही स्कूलों की स्थिति का आकलन करना होगा. जिस स्कूल में किसी तरह का खतरा है, इन स्कूलों में बच्चों को नहीं पढ़ाया जाएगा.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि पंजाब के सभी सरकारी स्कूल 8 सितंबर को शिक्षकों के लिए खुलेंगे, लेकिन छात्रों के लिए बंद रहेंगे. पंजाब में सरकारी स्कूलों की संख्या 20 हजार है. सरकारी स्कूलों में Monday को शिक्षक स्कूलों का जायजा लेंगे. इसके अलावा, स्कूल भवनों में कोई समस्या या दोष पाया जाता है, तो इसकी सूचना तुरंत जिले के उपायुक्त और इंजीनियरिंग विभाग को दी जाए. इस दौरान, हरजोत सिंह बैंस ने अपील करते हुए कहा कि ग्राम पंचायतें और यूथ क्लब इस काम में शिक्षकों की मदद करें.
उन्होंने social media पर भी स्कूल खोले जाने संबंधी जानकारी दी. उन्होंने यह भी बताया कि अगर कोई स्कूल या कॉलेज बाढ़ से प्रभावित है, तो उसे बंद करने का निर्णय संबंधित जिले के उपायुक्त की ओर से लिया जाएगा.
–
डीसीएच/एबीएम
You may also like
स्नेह राणा ने लपका वर्ल्ड कप का सबसे खूबसूरत कैच, एलिसा हीली की शतकीय पारी पर इस तरह लगाया ब्रेक; VIDEO
अवैध पटाखा कारोबार पर शाहगंज पुलिस का बड़ा वार, साढ़े नौ लाख के पटाखे बरामद, दो गिरफ्तार
जीआरपी मुरादाबाद ने मां-बाप से बिछड़ी बिहार निवासी आठ साल की बेटी को परिजनों से मिलवाया
बिहार चुनाव में ललन सिंह ने लिखी सियासी स्क्रिप्ट! मुंगेर, मोकामा और जमालपुर में चला केंद्रीय मंत्री का सिक्का, जानें
पुरानी रंजिश में तीन दोस्तों ने मिलकर की एक दोस्त की हत्या, शव को बोरे में भरकर नदी में फेका,तीनों गिरफ्तार