अगली ख़बर
Newszop

देशभर में छठ पूजा की तैयारियां तेज, रेलवे स्टेशनों पर बढ़ी लोगों की भीड़

Send Push

New Delhi, 22 अक्टूबर . देशभर में छठ पूजा की तैयारियां जोरों पर हैं. छठ पूजा के अवसर पर देश में अलग-अलग इलाकों में रह रहे लोग अपने घरों को लौटते हैं, जिसकी तैयारियां काफी पहले से शुरू हो जाती हैं.

पंजाब में छठ पूजा को लेकर प्रवासी समुदाय के बीच घर वापस लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है. छठ पूजा को लेकर प्रवासी समुदाय में खासा उत्साह है. प्रवासी लोग इस पर्व पर सूर्य देव की पूजा करते हैं. इस पर्व की तैयारियां कई दिन पहले से शुरू हो जाती हैं.

बठिंडा रेलवे स्टेशन पर सुबह से ही प्रवासी लोग बिहार के लिए रवाना होने लगे. रेलवे स्टेशनों पर बिहार और उत्तर प्रदेश जाने वाले प्रवासी यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. हर प्लेटफॉर्म पर सामान से भरे बैग, परिवारों की भीड़ और बच्चों की खुशियों से भरा माहौल दिखाई दे रहा है.

वहीं, Gujarat के Ahmedabad में दीपावली और नववर्ष के अवसर पर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू किया है. Gujarat में रहने वाले श्रमिकों के अपने घरों को जाने के लिए यह पहल की गई है. विभाग ने बताया कि Ahmedabad से कुल 28 और Gujarat में 65 नई विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इनमें एसी और जनरल कोच दोनों की व्यवस्था की गई है.

रेलवे ने Ahmedabad और साबरमती स्टेशनों पर यात्रियों के लिए होल्ड एरिया की व्यवस्था भी की है. अधिकारी के अनुसार, “इस बार यात्रियों को स्टेशन से ट्रेन तक पहुंचने के लिए पहली बार अलग से सुविधा दी जा रही है.” विभाग ने बताया कि 3 ट्रेनें Ahmedabad मंडल से शुरू की गई हैं और “ऑन रिजर्व ट्रेन” की भी व्यवस्था की गई है.

इस विशेष पहल से दीपावली और नए साल के दौरान यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने में मदद मिल रही है. रेलवे का कहना है कि हर सुविधा यात्रियों की सुरक्षा और सहूलियत को ध्यान में रखते हुए की गई है.

एमएस/एबीएम

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें