यरूशलम, 18 अगस्त . इजरायली सेना के प्रमुख एयाल जमीर ने कहा है कि सेना जल्द ही गाजा सिटी पर कब्जा करने के लिए “जल्द ही” एक नया अभियान शुरू करेगी. गाजा सिटी, गाजा पट्टी का सबसे बड़ा शहर है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहले ही चेतावनी दी जा चुकी है कि ऐसा कदम पहले से तबाह इलाके के लिए और भयानक साबित हो सकता है.
ज़मीर ने यह बयान गाज़ा में एक दौरे के दौरान दिया, जहाँ उन्होंने अपने वरिष्ठ अधिकारियों से बात की और लड़ाई के अगले चरण की रूपरेखा प्रस्तुत की. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि जल्द ही “ऑपरेशन गिडिऑन’स चेरीअट्स” का अगला चरण शुरू किया जाएगा. इस अभियान को मार्च में फिर से शुरू किया गया था, जब युद्ध विराम खत्म कर बंधकों को चरणबद्ध तरीके से रिहा किया गया था.
जमीर के मुताबिक आने वाले दिनों में सेना गाजा सिटी में हमास पर और ज़्यादा हमले करेगी, जब तक कि उसकी पूरी तरह हार न हो जाए. इसके लिए जमीनी, हवाई और समुद्री सभी ताक़तों का इस्तेमाल किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि सेना का नैतिक कर्तव्य है कि गाजा में बंदी बनाए गए लोगों को—चाहे वे ज़िंदा हों या मृत—वापस लाया जाए.
यह टिप्पणी इजरायल द्वारा गाजा शहर से निवासियों को स्थानांतरित करने की योजना की घोषणा के एक दिन बाद आई है.
रक्षा मंत्रालय की संस्था कोगाट (सीओजीएटी) ने कहा है कि Sunday से नागरिकों को तंबू बांटने का काम शुरू किया जाएगा ताकि उन्हें लड़ाई वाले इलाकों से दक्षिणी गाजा की ओर ले जाया जा सके.
हमास ने इस योजना की निंदा की है और इसे “नए सिरे से जनसंहार और विस्थापन” बताया है.
गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, 7 अक्टूबर, 2023 से, जब हमास के नेतृत्व वाले लड़ाकों ने इजरायल पर घातक हमला किया था, तब से इजरायली हमलों और गोलीबारी में कम से कम 61,944 फ़िलिस्तीनी मारे गए हैं और 155,886 घायल हुए हैं.
गाज़ा के अस्पतालों ने Sunday को बताया कि अकाल और कुपोषण तेजी से फैल रहा है. पिछले 24 घंटों में भूख से 7 लोगों की मौत हुई है, जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं. अब तक भूख से मरने वालों की संख्या 258 पहुंच चुकी है, जिनमें 110 बच्चे हैं.
इजरायल का यह नया हमला उस समय की तैयारी है जब संघर्ष विराम और बंधकों की रिहाई को लेकर हो रही बातचीत जुलाई से ठप पड़ी हुई है.
–
एएस/
You may also like
Budget 5G Smartphones : 20 हज़ार रुपये से कम में मिल रहे हैं ये स्मार्टफोन, फीचर्स देखकर आप भी कहेंगे 'वाह!'
जयमाला की रस्म के बाद दुल्हन ने दुल्हे को दीˈ ताबड़तोड़ गालियाँ वजह जान कर बारातियों के होश उड़ गए
LIC भर्ती 2025: AAO और AE पदों पर निकली बड़ी वैकेंसी, जानें आवेदन प्रक्रिया
पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय को मिला आईएसओ का अवार्ड
दिल्ली के स्कूलों में बम की धमकी : केजरीवाल और आतिशी ने कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल