बैतूल, 12 सितंबर . Madhya Pradesh के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने पार्टी के विधायक पन्नालाल शाक्य के बयान पर सफाई दी. उन्होंने कहा कि पन्नालाल के बयान पर भाजपा संज्ञान लेगी.
Madhya Pradesh भाजपा के अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने समाचार एजेंसी से बातचीत करते हुए कहा कि न भाजपा की इस तरह की लाइन है, न ही किसी जनप्रतिनिधि को इस तरह के अंतरराष्ट्रीय मामलों में बोलना चाहिए. उन्होंने कहा कि पार्टी इस मामले में संज्ञान लेगी.
हेमंत खंडेलवाल ने दिग्विजय सिंह और कमलनाथ की तस्वीर पर कहा कि उनमें मतभेद भी हैं और मनभेद भी. पूरी कांग्रेस में हर व्यक्ति एक दूसरे से अलग है. जो सरकार गिरी, उसमें भाजपा का कोई लेना-देना नहीं है. उन लोगों ने आपसी झगड़े में सरकार गिराई है. उनकी लड़ाई जग जाहिर है. मुझे उस बारे में कुछ भी नहीं कहना है.
बता दें कि मार्च 2020 में Madhya Pradesh की कमलनाथ सरकार गिरने के बाद पिछले दिनों दिग्विजय सिंह ने बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के मतभेदों की वजह से कांग्रेस की सरकार गिरी थी. इसके बाद कमलनाथ ने पलटवार किया था. अब कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की एक तस्वीर सामने आई है.
दिग्विजय सिंह ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कमलनाथ के साथ की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “Thursday को हमारी मुलाकात हुई. हम दोनों को कांग्रेस पार्टी नेतृत्व ने खूब अवसर दिए और जनता का प्यार सदैव मिलता रहा है. आगे भी हम मिलकर जनता के हित में कांग्रेस के नेतृत्व में सेवा करते रहेंगे. जय सिया राम.”
उन्होंने आगे कहा कि कमलनाथ और मेरे लगभग 50 वर्षों के पारिवारिक संबंध रहे हैं. हमारे राजनैतिक जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहे हैं और ये स्वाभाविक भी हैं. हमारा सारा राजनैतिक जीवन कांग्रेस में रहते हुए विचारधारा की लड़ाई एकजुट होकर लड़ते हुए बीता है और आगे भी लड़ते रहेंगे. छोटे-मोटे मतभेद रहे हैं, लेकिन मनभेद कभी नहीं.
–
डीकेपी/
You may also like
SM Trends: 19 सितंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
ट्रंप के साथ टिकटॉक की हुई डील, अब जिनपिंग की इजाजत बाकी
असमिया गायक ज़ुबीन गर्ग का निधन: संगीत जगत में एक अपूरणीय क्षति
Health Tips- इम्यून सिस्टम, पेट की गर्माहट जैसी अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के लाभदायक होती हैं धनियां पत्तियां, ऐसे करें सेवन
Health Tips- रोटी पर अधिक घी लगाकर सेवन करने से हो सकती हैं ये स्वास्थ्य समस्याएं, रहे सावधान