उदयपुर, 10 सितम्बर. आरएनटी मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित पन्नाधाय राजकीय महिला चिकित्सालय के बहुप्रतीक्षित नए भवन का निर्माण अब साकार होने जा रहा है. मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के तहत बनने वाले इस अस्पताल भवन के लिए 120 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति बुधवार को जिला कलक्टर एवं डीएमएफटी मैनेजिंग कमेटी अध्यक्ष नमित मेहता द्वारा जारी कर दी गई. इसमें 60-60 करोड़ रुपये की राशि डीएमएफटी मद एवं उदयपुर विकास प्राधिकरण (यूडीए) से उपलब्ध कराई जाएगी.
लंबे समय से जर्जर हो चुके मौजूदा भवन के कारण नवीन भवन की आवश्यकता महसूस की जा रही थी. जनहित से जुड़े इस महत्वपूर्ण प्रस्ताव को राज्य सरकार ने बजट घोषणा में शामिल किया था. स्वीकृति मिलने के साथ ही अब निर्माण कार्य के लिए अग्रिम कार्रवाई शुरू की जाएगी.
जिला कलक्टर नमित मेहता ने महिला स्वास्थ्य से संबंधित इस संवेदनशील विषय में विशेष गंभीरता बरतते हुए प्रस्ताव तैयार करवाया और इसे डीएमएफटी की गवर्निंग काउंसिल बैठक में अनुमोदित कराया. इसके बाद बुधवार को 120 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई.
गौरतलब है कि नगरीय विकास एवं आवासन विभाग पहले ही इस परियोजना की कुल लागत का 50 प्रतिशत हिस्सा, यानी 60 करोड़ रुपये, उदयपुर विकास प्राधिकरण के माध्यम से उपलब्ध कराने की सहमति प्रदान कर चुका है. अब अस्पताल निर्माण की राह पूरी तरह साफ हो गई है और कार्यकारी एजेंसी चिकित्सा शिक्षा विभाग के माध्यम से आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी.
You may also like
डुअल 50MP कैमरा और 32MP सेल्फी कैमरा: क्या Lava Agni 4 है फोटोग्राफी के लिए सही?
भारत-पाकिस्तान मैच को सियासत से दूर रखें, वे हमें नहीं हरा सकते : योगराज सिंह
Volvo की सबसे स्टाइलिश इलेक्ट्रिक SUV भारत में, कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप
ॐ उच्चारण आत्मा का` वो चमत्कारी संगीत है जो कैंसर हृदय रोग रक्त चाप और मानसिक तनाव को हमेशा के लिए जड़ से मिटा देगा जरूर पढ़े
दिल की धड़कनों पर नजर: स्मार्टवॉच कैसे रखती है आपकी सेहत का ख्याल