Mumbai , 11 अक्टूबर . Bollywood की जानी-मानी Actress और पूर्व मिस इंडिया यूनिवर्स संगीता बिजलानी इस साल Maharashtra के पुणे जिले के पवाना इलाके में स्थित फार्म हाउस में हुई चोरी के बाद से सदमे और तनाव में हैं. वह अभी भी इस घटना से उबर नहीं पाई हैं.
Saturday को उन्होंने पुणे में एक पुरस्कार समारोह में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए इस घटना पर खुलकर अपनी बात रखी.
संगीता ने बताया कि वह खासतौर पर पुणे एसपी संदीप सिंह गिल से मिलने आई थीं ताकि इस मामले की जांच तेज की जा सके. उन्होंने कहा कि चोरी के बाद उन्हें अपने ही घर में असुरक्षा महसूस होती है, जबकि वह पिछले बीस वर्षों से उसी घर में रह रही हैं.
जानकारी के अनुसार, उनका फार्म हाउस पिछले चार महीनों से खाली था. जब संगीता बिजलानी 18 जुलाई को सुबह लगभग साढ़े नौ बजे अपने बंगले पर पहुंचीं, तो उन्हें घर में हुई चोरी का पता चला. चोर पीछे के दरवाजे से घर में घुसे थे और पहली मंजिल से 50,000 नकद और एक टीवी सेट, जिसकी कीमत लगभग सात हजार रुपए थी, चुरा ले गए. इस तरह कुल 57,000 रुपए की चोरी हुई.
इस मामले की शिकायत लोनावला ग्रामीण Police स्टेशन में दर्ज की गई. Police ने बताया कि शिकायत दर्ज कराने वाला व्यक्ति संगीता बिजलानी का निजी कर्मचारी है. हालांकि, अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है और वे फरार हैं.
संगीता बिजलानी ने Police को दिए अपने बयान में बताया था, “मैं अपने पिता की स्वास्थ्य समस्याओं के कारण मार्च से फार्म हाउस पर नहीं जा पाई. जब मैं और मेरे दो हाउस हेल्प यहां आए, तो हमने देखा कि मेन गेट टूटा हुआ था. अंदर जाकर हमने पाया कि टीवी सेट, नकदी, और कई कीमती घरेलू सामान गायब थे. साथ ही cctv कैमरे भी तोड़ दिए गए थे. यह मेरे लिए बहुत दुखद है कि मेरे निजी स्थान पर इस तरह की घटना हुई.”
–
पीके/एएस
You may also like
साउथ अफ्रीका हो गया उलटफेर का शिकार, नामबिया ने आखिरी बॉल पर बाजी मारकर रच डाला इतिहास
श्री गुरु तेग बहादुर के 350 साला शहादत दिवस को समर्पित प्रोग्राम करवा रही पंजाब सरकार
स्वतंत्रता संग्राम के आदर्शों की पावन भूमि है गुजरात विद्यापीठ: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
मंडनगढ़ में कोर्ट का उद्घाटन करेंगे सीजेआई बीआर गवई: मंत्री उदय सामंत
डबल इंजन सरकार किसानों के नुकसान की भरपाई के लिए प्रतिबद्ध : पंकज भोयर