New Delhi, 12 अक्टूबर . अफगानिस्तान और Pakistan के बीच जारी हिंसक झड़प को लेकर ईरान, कतर और सऊदी अरब समेत मुस्लिम देशों ने चिंता जाहिर की है. काबुल में Pakistan की एयरस्ट्राइक के बाद अफगानिस्तान ने पलटवार किया, जिसके बाद सीमा पर दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई.
सऊदी अरब और कतर ने बयान जारी कर दोनों पक्षों से आत्मसंयम बरतने और तनाव कम करने का आग्रह किया है.
सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “सऊदी अरब इस्लामिक गणराज्य Pakistan और अफगानिस्तान के बीच सीमावर्ती क्षेत्रों में हो रहे तनाव और झड़पों पर चिंता व्यक्त करता है. हम दोनों देशों से संयम बरतने, तनाव बढ़ाने से बचने और सुरक्षा व स्थिरता बनाए रखने में योगदान देने के लिए बातचीत और समझदारी अपनाने का आह्वान करते हैं.”
मंत्रालय ने आगे कहा कि “राज्य शांति और स्थिरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किए जा रहे सभी क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रयासों के लिए अपने समर्थन और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपनी निरंतर प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है ताकि भाईचारे वाले Pakistanी और अफगानी लोगों के लिए स्थिरता और समृद्धि प्राप्त हो.”
वहीं ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने भी इस्लामाबाद और काबुल से संयम बरतने का आह्वान किया. अराघची ने Saturday को Governmentी टेलीविजन को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “हमारा रुख यह है कि दोनों पक्षों को संयम बरतना चाहिए. दोनों देशों के बीच स्थिरता, क्षेत्रीय स्थिरता में योगदान देती है.”
वहीं कतर ने दोनों पक्षों से बातचीत, कूटनीति और संयम को प्राथमिकता देने और मतभेदों को इस तरह नियंत्रित करने का आग्रह किया जिससे तनाव कम हो सके. विदेश मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि कतर, अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को मजबूत करने के उद्देश्य से सभी क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रयासों का समर्थन करता है और दोनों देशों के लोगों की सुरक्षा और समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराता है.
हाल ही में अफगानिस्तान और Pakistan के बीच सीमा पर हुई झड़पों में कई लोग हताहत हुए. अफगान तालिबान बलों ने Pakistan की कई सीमा चौकियों पर हमला किया था, जिसमें कई Pakistanी सैनिक मारे गए थे. इसके बाद Pakistan ने अफगानिस्तान के पूर्वी पक्तिका प्रांत में तहरीक-ए-तालिबान Pakistan के ठिकानों पर हवाई हमले किए थे, जिसमें कई लोग मारे गए थे.
–
केके/वीसी
You may also like
बीजद सांसद सुलता देव ने की दुर्गापुर घटना की निंदा, कहा- महिलाएं आज भी असुरक्षित
चीन में दुनिया की सबसे बड़ी अक्षय ऊर्जा प्रणाली स्थापित
देश को आईएसएसए अवॉर्ड मिलना, हर कर्मचारी के भविष्य को सुरक्षित करने के पीएम मोदी के विजन को दिखाता है : इंडस्ट्री
राहु मंदिर के जीर्णोद्धार व मास्टरप्लान को लेकर बैठक में चिंतन
आरएसएस ने शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में किये विभिन्न कार्यक्रम