वाराणसी, 29 सितंबर . नवरात्र पर तीर्थ नगरी काशी दुल्हन की तरह सजी है. यहां पर बड़े-बड़े पंडाल लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहे हैं. काशी के सनातन धर्म इंटर कॉलेज में खाटू श्याम बाबा मंदिर की तर्ज पर पंडाल बनाया गया है.
वहीं, बथुआ मार्केट में मां चामुंडेश्वरी देवी मंदिर की तर्ज पर पंडाल बना है. इसके साथ ही पंडाल के अंदर मां दुर्गा की प्रतिमा के आसपास देशभक्ति के रंग में रंगे सैनिक दिखाई दे रहे हैं, जिससे देशभक्ति का रंग भी देखने को मिल रहा है. इसके बगल वाले पंडाल में ब्रह्मोस मिसाइल को प्रदर्शित किया गया है, जो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना है.
लहरतारा की बात करें तो यहां बना पंडाल सेना के जवानों को समर्पित है. पंडाल को पूरे तिरंगे से बनाया गया है. जबकि पंडाल के ऊपर ब्रह्मोस मिसाइल भी तैनात की गई है, जो लोगों को आकर्षित कर रही है.
बता दें कि नवरात्र पर दुर्गा पूजा पंडाल की भव्यता में काशी को मिनी बंगाल के रूप में देखा जाता है. नवरात्रि की सप्तमी तिथि से मां दुर्गा पंडाल भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिए जाते हैं. सप्तमी, अष्टमी और नवमी तिथि तक यह पंडालों में भारी संख्या में काशीवासी दर्शन के लिए पहुंचते हैं और दशमी को मां का विसर्जन किया जाता है.
केंद्रीय पूजा समिति काशी क्षेत्र यूपी अध्यक्ष तिलक राज मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि काशी धार्मिक नगरी है, नवरात्रि को लेकर लोगों में भारी उत्साह है, क्योंकि यह Prime Minister Narendra Modi का भी क्षेत्र है. Chief Minister योगी आदित्यनाथ का यहां निरंतर आवागमन रहता है. यह एक वीआईपी क्षेत्र है. यहां पूरे पूर्वांचल की जनता आती है. बड़े पंडालों की बात करें तो टाउन हॉल, यंग ब्वायज क्लब, सनातन धर्म आदि पंडालों में शानदार लाइटिंग और सजावट है. कहीं खाटूश्याम जी पधार रहे हैं तो कहीं केदारनाथ जी पधारे हैं. पंडाल के इन स्वरूपों ने लोगों को काफी आकर्षित किया है. उन्होंने कहा कि काशी में करीब 512 पंडाल हैं. शहर के अंदर ही करीब ढाई सौ से तीन सौ पंडाल हैं. आज से दर्शन और पूजा अर्चना शुरू हो गई है.
–
मोहित/डीकेपी
You may also like
कबाड़े की दुकान में लगी भीषण आग, पड़ोस के मकान और दुकान भी चपेट में आए
मोहसिन नकवी ने माना अपना कसूर, एशिया कप ट्रॉफी विवाद पर BCCI से मांगी माफी
सेकेंड हैंड iPhone खरीदने से पहले जरूर चेक करें ये 5 चीजें, वरना होगा बड़ा नुकसान
पंजाब में वॉट्सअप पर ये मेसेज फैला- “कर्फ्यू लगने वाला है, पेट्रोल पंप बंद रहेंगे, अपनी गाडियाँ फूल करालो…” पढ़ें आगे
IND vs WI Test Live Telecast: भारत-वेस्टइंडीज के बीच शुरू हो रहा है टेस्ट का रोमांच, जानें कब, कहां और कैसे फ्री में देख पाएंगे मैच