Next Story
Newszop

देश के सभी प्रमुख स्टेशनों पर 1 से 15 अगस्त तक चलेगा स्वच्छता अभियान, सतीश कुमार ने दिलाई शपथ

Send Push

New Delhi, 2 अगस्त . भारतीय रेलवे ने स्वतंत्रता दिवस के उल्लास को स्वच्छता अभियान से जोड़ते हुए 1 अगस्त से 15 अगस्त, 2025 तक देशभर के स्टेशनों पर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की है. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार ने New Delhi रेलवे स्टेशन पर इस अभियान की शुरुआत करते हुए रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई.

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मिलकर श्रमदान में भी भाग लिया. इस अवसर पर पौधारोपण भी किया गया. सतीश कुमार ने स्टेशन पर प्रयोग में लाई जा रही सफाई मशीनों का भी निरीक्षण किया और यात्रियों से संवाद कर स्वच्छता पर फीडबैक भी प्राप्त किया.

उन्होंने कहा कि स्टेशन परिसर को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से यात्रियों में जागरूकता पैदा करना जरूरी है. इसके लिए रेलवे स्टेशनों पर नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया जाएगा. स्वच्छता अभियान के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा देश में शुरू की गई स्वच्छता मुहिम में रेलवे बहुत अच्छा कार्य कर रहा है. इसी कड़ी में फेज-1 में 15 दिनों का ये कार्यक्रम चलेगा. इसके बाद 16 अगस्त से अक्टूबर तक फेज-2 में स्वच्छता का ये कार्यक्रम चलेगा. ये अक्टूबर तक ही सीमित नहीं रहेगा. हम दिनचर्या के कार्यों में साफ-सफाई को ढाल रहे हैं, जिससे यात्रियों को एक साफ स्टेशन दे सकें.

उन्होंने कहा कि दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहले और अब में बहुत फर्क है. यही नहीं, पहले जो जगह डंपिंग ग्राउंड थी, आज वहां पर गार्डन है. लोगों को अच्छा वातावरण मिला है. मैंने कई जगह आज निरीक्षण किया और सफाई का जायजा लिया. रेलवे के सभी कर्मचारी और अधिकारी देशभर में 7,000 रेलवे स्टेशनों पर साफ-सफाई की निगरानी कर यात्रियों को अच्छी व्यवस्था देने में लगे हैं.

उन्होंने कहा कि सफाई केवल स्टेशनों तक सीमित नहीं है. ट्रेनों में साफ-सफाई की उचित व्यवस्था की जा रही है. स्टेशनों पर हमने क्लीन ट्रेन स्टेशन की व्यवस्था की है. इसके अतिरिक्त रेल मदद पर आने वाली शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई करते हैं. इस अभियान के तहत हम यात्रियों में जागरूकता लाना चाहते हैं. इस अवसर पर उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा, मंडल रेल प्रबंधक दिल्ली पुष्पेश रमन त्रिपाठी सहित रेलवे के कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे.

इस अवसर पर विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर श्रमदान के माध्यम से व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया. साथ ही पौधारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. इस अभियान की शुरुआत नवीन गुलाटी (सदस्य इन्फ्रास्ट्रक्चर) ने दिल्ली सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन पर, ब्रज मोहन अग्रवाल (सदस्य ट्रैक्शन एवं रोलिंग स्टॉक) ने हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर, हितेंद्र मल्होत्रा (सदस्य ऑपरेशन और बिजनेस डेवलपमेंट) ने दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन पर, उषा वेंणुगोपाल (सदस्य वित्त) ने दिल्ली जंक्शन स्टेशन पर, आर. राजगोपाल (महानिदेशक मानव संसाधन) ने आनंद विहार टर्मिनल पर, हरि शंकर वर्मा (महानिदेशक सुरक्षा) ने फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर और डॉ. जगदीश चंद्रा (महानिदेशक रेलवे स्वास्थ्य सेवा) ने तुगलकाबाद रेलवे स्टेशन पर की.

डीकेपी

The post देश के सभी प्रमुख स्टेशनों पर 1 से 15 अगस्त तक चलेगा स्वच्छता अभियान, सतीश कुमार ने दिलाई शपथ appeared first on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now