खड़गपुर, 28 सितंबर . संयुक्त राष्ट्र महासभा के 80वें सत्र में India के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ‘Pakistan’ का नाम लिए बिना ही उसे ‘वैश्विक आतंकवाद’ का केंद्र बताया. जयशंकर के इस बयान का भाजपा नेता दिलीप घोष ने समर्थन किया और कहा कि आज कोई भी देश Pakistan के साथ नहीं है.
भाजपा नेता दिलीप घोष ने Sunday को से बातचीत में कहा, “संयुक्त राष्ट्र में जब भी राष्ट्र सम्मेलन होता है, Pakistan को खरी-खोटी सुननी पड़ती है. चाहे Prime Minister हों या फिर विदेश मंत्री, वे संयुक्त राष्ट्र में सीधी बात करते हैं. यही कारण है कि आज Pakistan के साथ कोई नहीं है. India को परेशान करने के लिए कई देश उन्हें पैसे दे रहे हैं ताकि तेजी से बढ़ते India को रोका जा सके. अब ऐसा नहीं हो सकता. इससे उनकी छवि और आर्थिक स्थिति खराब होगी और Pakistan को यह समझ लेना चाहिए.”
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा पश्चिम बंगाल को ‘सोनार बांग्ला’ के आह्वान पर दिलीप घोष ने कहा, “भाजपा ने बंगाल Government के खिलाफ एक अभियान शुरू किया है. यह तभी संभव होगा, जब Government हटेगी और बंगाल को ‘सोनार बांग्ला’ बनाया जाएगा. पूरा देश आगे बढ़ रहा है, लेकिन बंगाल पीछे जा रहा है. राज्य में भ्रष्टाचार, हिंसा और लूटपाट चरम पर है और बंगाल के लोग राज्य को छोड़कर भाग रहे हैं.”
दिलीप घोष ने करूर भगदड़ पर दुख जताया. उन्होंने कहा, “यह एक दुखद घटना है और मैं मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. मुझे लगता है कि आयोजकों को इस तरह की रैलियों को लेकर सतर्क होना चाहिए ताकि किसी की जान न जा सके.”
बंगाल में महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार को लेकर भाजपा नेता ने कहा, “बंगाल के अंदर महिलाओं की सुरक्षा खतरे में है. यहां रेप और मर्डर आम बात हो गई. बंगाल में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची है. ममता बनर्जी के हाथ में अब कुछ नहीं बचा है और मुझे लगता है कि वह कुछ संभाल भी नहीं सकती हैं.”
–
एफएम/
You may also like
AFG vs BAN: राशिद खान की मेहनत पर पानी फिर गया, बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को पहले टी20 में 4 विकेट से पीटा
Rajasthan Weather Update: जयपुर सहित इन जिलों में आज हो सकती है बारिश, जारी हुआ है येलो अलर्ट
हरियाणा पुलिस ने करनाल में स्वास्थ्य कर्मियों के मार्च को रोका
ये हैं भारत की 8 सबसे कठिन` धार्मिक यात्राएं जहां रास्ता मौत का भी हो सकता है लेकिन नहीं रुकती श्रद्धा
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी: पहले दिन की बॉक्स ऑफिस कमाई का हाल