Mumbai , 24 सितंबर . पंजाबी Actor एमी विर्क अपनी आने वाली फिल्म ‘गोडे गोडे चा 2’ का प्रमोशन कर रहे हैं. इस फिल्म का पोस्टर हाल ही में लॉन्च किया गया था. इसके पोस्टर लॉन्च कार्यक्रम में एमी विर्क ने से खास बात की.
फिल्म के पोस्टर में महिलाओं और पुरुषों की जंग दिखाई गई है, जो अपने वर्चस्व के लिए लड़ रहे हैं. एमी विर्क ने फिल्म ‘गोडे गोडे चा 2’ के बारे में बताते हुए कहा कि यह फिल्म एक मजेदार कॉमेडी फिल्म ही नहीं, एक मजबूत सामाजिक संदेश भी देगी.
एमी विर्क ने से कहा, “इस फिल्म की महिलाएं पुरुषों को अपनी उंगलियों पर नचाती नजर आएंगी, और यह पहले पार्ट से भी ज्यादा हंसी का डोज देने वाली है. खास बात यह है कि इस बार भी फिल्म कॉमेडी के साथ एक मजबूत सामाजिक संदेश लेकर आई है. हम यह ध्यान रखते हैं कि पुरुषों का पक्ष भी इसमें नजरअंदाज न हो. दमदार पंचलाइन्स और महिलाओं के प्रमुख किरदारों से सजी यह फिल्म दर्शकों को न सिर्फ हंसाएगी बल्कि जरूरी संदेश भी देगी. मैं खुद इसे लेकर बेहद उत्साहित हूं और आपके साथ इस मनोरंजन से भरपूर सफर का इंतजार कर रहा हूं.”
सीक्वल का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है और इसकी स्क्रिप्ट जगदीप सिद्धू ने लिखी है. इस फिल्म में एमी विर्क और तान्या सिंह की जोड़ी दिखाई देगी.
तान्या ने फिल्म के बारे में बताया, “पहली फिल्म इसलिए खास बनी क्योंकि उसने परिवार की कहानी के साथ पुरानी परंपराओं को हल्के-फुल्के अंदाज में चुनौती दी थी. इस बार महिलाएं और भी सशक्त नजर आएंगी, कॉमेडी और मजेदार होगी, और समानता का संदेश पहले से कहीं ज्यादा प्रभावशाली तरीके से सामने आएगा.”
यह फिल्म पंजाबी फैमिली कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘गोडे गोडे चा’ का सीक्वल है. इस फ्रेंचाइजी का पहला पार्ट लोगों को काफी पसंद आया था. फिल्म ने कमाई के साथ ही सर्वश्रेष्ठ पंजाबी फीचर फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी हासिल किया था. वीएच मीडिया और जी स्टूडियोज इसे मिलकर प्रस्तुत कर रहे हैं. फिल्म ‘गोडे गोडे चा 2’ दुनियाभर में 22 अक्टूबर को रिलीज होगी.
–
जेपी/एएस
You may also like
तमिलनाडु: 10 हजार की उम्मीद, 27 हजार जुटे, विजय 4 घंटे लेट, करूर में क्यों मची भगदड़?
UNGA एस जयशंकर में बोले जयशंकर, आत्मनिर्भरता और आत्मरक्षा पर भारत की नीति आधारित
फफूंद रेलवे स्टेशन को मिला अमृत भारत एक्सप्रेस का ठहराव
बारिश या अन्य वजह से फाइनल हुआ रद्द तो किसे मिलेगी Asia Cup 2025 की चमचमाती ट्रॉफी? ACC ने बताया नियम
28 सितंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से