कोलंबो, 21 अक्टूबर . Pakistan ने महिला विश्व कप 2025 के 22वें मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. आर प्रेमदासा स्टेडियम में जारी इस मुकाबले में साउथ अफ्रीकी टीम एक बदलाव के साथ उतरी है.
साउथ अफ्रीका ने मसबत क्लास के स्थान पर अयाबांगा खाका को टीम में शामिल किया है. दूसरी ओर, Pakistanी टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई भी बदलाव नहीं किया.
Pakistanी टीम को इस विश्व कप में अपनी पहली जीत की तलाश है. Pakistan फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में आठवें पायदान पर मौजूद है.
इस टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला मैच 7 विकेट से गंवाया था, जिसके बाद उसे India के विरुद्ध 88 रन से हार का सामना करना पड़ा. Pakistan ने अपने तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 107 रन से शिकस्त झेली. इसके बाद बारिश के चलते इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले बेनतीजा रहे.
दूसरी ओर, साउथ अफ्रीकी टीम 5 में से चार मुकाबले जीतकर तीसरे पायदान पर मौजूद है. यह टीम सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर चुकी है. साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से करारी शिकस्त झेलने के बाद न्यूजीलैंड, भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका के विरुद्ध लगातार चार मुकाबले जीते.
Pakistan और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक कुल 31 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी रहा. साउथ अफ्रीकी टीम 23 मैच अपने नाम कर चुकी है, जबकि Pakistan ने सिर्फ 6 ही मैच जीते. इस बीच एक मैच टाई और एक मैच बेनतीजा भी रहा है.
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन : लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताजमिन ब्रित्स, सुने लुस, एनेरी डर्कसेन, मारिजैन कप्प, काराबो मेसो (विकेटकीपर), क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लार्क, नोंदुमिसो शांगसे, अयाबांगा खाका और नॉनकुलुलेको म्लाबा.
Pakistan की प्लेइंग इलेवन : मुनीबा अली, उमाइमा सोहेल, सिदरा अमीन, आलिया रियाज, नतालिया परवेज, फातिमा सना (कप्तान), सिदरा नवाज (विकेटकीपर), रमीन शमीम, डायना बेग, नाशरा संधू और सादिया इकबाल.
–
आरएसजी
You may also like
Constable Job 2025: बढ़ गई दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती की अप्लाई डेट, 7565 वैकेंसी के लिए न छोड़ें ये मौका
हार्दिक पंड्या की नई GF से एक पल भी नहीं हटी नजर, लाल कुर्ते में ट्विनिंग करते दिखे इश्क में लट्टू क्रिकेटर
एक्टर-सिंगर ऋषभ टंडन का निधन, हार्ट अटैक से गई जान, परिवार के साथ दिवाली मनाने आए थे दिल्ली
इस कचोड़ी वाले दद्दू को देश कर रहा नमन साइकिल पर` फर्राटेदार अंग्रेजी बोल बेचते हैं टैस्टी कचोड़ी
IND vs AUS: विराट और रोहित की फॉर्म को लेकर चिंतित नहीं है टीम, बल्लेबाजी कोच ने एडिलेड वनडे से पहले किया सपोर्ट