Next Story
Newszop

सई मांजरेकर ने गणेशोत्सव से जुड़ी मीठी याद की साझा, बताया कैसे मंजीरे के लिए छिड़ती थी घर में जंग

Send Push

Mumbai , 31 अगस्त . महाराष्ट्र में गणेशोत्सव की धूम है. बॉलीवुड इंडस्ट्री के फैंस की नजर उन सितारों पर होती है जो अपने घर बप्पा को बड़े मान के साथ लाते हैं. किस्से और कहानियां भी खूब मन से सुने और कहे जाते हैं. बप्पा को लेकर अभिनेत्री सई मांजरेकर ने भी ऐसा ही दिलचस्प किस्सा सुनाया. सई ने सलमान खान की दबंग-3 से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. वो मशहूर फिल्म निर्देशक और अभिनेता महेश मांजरेकर की बेटी हैं.

को उन्होंने बचपन की प्यारी सी कहानी बताई. कहा, “गणेशोत्सव से जुड़ी बहुत सारी यादें हैं. हमारे घर में ‘मंजीरे’ थे, मराठी में इसे ‘जंजे’ कहते हैं. इसे आरती के दौरान बजाया जाता है. हम 8-9 भाई-बहन थे, लेकिन मंजीरे सिर्फ 5 थे, इसलिए हम हमेशा उनके लिए लड़ते थे. और जिन तीन को यह नहीं मिलता था, उन्हें ताली बजानी पड़ती थी. इसलिए हम खूब लड़ते थे.”

सई मांजरेकर ने आगे कहा, “मुझे लगता है कि मैं साल में सबसे अधिक गणेश चतुर्थी के 10 दिनों के लिए उत्साहित रहती हूं, क्योंकि मेरा पूरा परिवार आता है. घर में हमेशा लोग होते हैं. हम हंसते हैं, खेलते हैं, और स्वादिष्ट भोजन बनाते हैं. आरती के समय, हम खूब मस्ती करते हैं. इसलिए मुझे लगता है कि बचपन से लेकर अब तक गणेश चतुर्थी की सारी यादें मुझे बहुत पसंद हैं.”

सई मांजरेकर ने इससे पहले एक पोस्ट में कहा था कि उनके पिता हमेशा से उनकी प्रेरणा रहे हैं, लेकिन कभी भी उनका शॉर्टकट नहीं रहे. मतलब कभी उन्होंने अपने पिता के नाम का फायदा नहीं उठाया.

पहली बार जब सई ने एक्टिंग करने का फैसला किया तब उनके पिता ने एक्ट्रेस को सपोर्ट किया था. साथ ही कहा था कि इसके लिए सई को खुद ही मेहनत करनी होगी और किसी फिल्म के लिए उनकी सिफारिश नहीं करेंगे.

अभिनेत्री हाल ही में तेलुगु एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘अर्जुन सन ऑफ वैजयंती’ में नजर आई थीं. प्रदीप चिलुकुरी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में नंदमुरी कल्याण राम, विजय शांति, सोहेल खान और श्रीकांत जैसे सितारे भी हैं. अभी एक्ट्रेस ने अपनी नई फिल्म की घोषणा नहीं की है.

जेपी/केआर

Loving Newspoint? Download the app now