फरीदाबाद, 22 अगस्त . यूट्यूबर और बिग बॉस विजेता एल्विश यादव के घर पर फायरिंग मामले में हरियाणा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि यह वही शूटर है, जिसने एल्विश के घर के बाहर फायरिंग की थी. शूटर की पहचान फरीदाबाद की जवाहर कॉलोनी के रहने वाले इशांत उर्फ इशू गांधी के रूप में हुई है.
जानकारी सामने आई है कि Friday सुबह फरीदाबाद की क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 ने आरोपी को फरीदपुर गांव के पास घेरा था. इस दौरान, उसने भागने की कोशिश में पुलिस टीम पर ऑटोमेटिक पिस्टल से 6 से अधिक बार फायर किए. पुलिस टीम की जवाबी कार्रवाई के बाद मुठभेड़ हुई, जिसमें एक गोली आरोपी इशू गांधी के पैर में जाकर लगी.
पुलिस ने मुठभेड़ के बाद घायल इशू गांधी को गिरफ्तार कर लिया. पैर में गोली लगी होने के कारण उसे अस्पताल ले जाया गया.
बता दें कि 17 अगस्त की सुबह गुरुग्राम के सेक्टर 56 में एल्विश यादव के घर के बाहर गोलीबारी की घटना हुई थी. बताया जाता है कि एल्विश यादव के घर के बाहर गोलीबारी की घटना में तीन शूटर शामिल थे, जिनमें से एक इशू गांधी भी था. ‘भाऊ गैंग’ ने इस हमले की जिम्मेदारी ली. गैंग के दो बदमाशों नीरज फरीदपुरिया और भाऊ रिटोलिया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला, जिसमें लिखा, “एल्विश यादव के घर पर जो गोली चली, वह उन्होंने चलवाई है.”
‘भाऊ गैंग’ हरियाणा और पंजाब में फिरौती, धमकी, वसूली और हत्या जैसे मामलों के लिए जाना जाता है. नीरज फरीदपुरिया इस गैंग का मुख्य सदस्य है. वह हरियाणा के पलवल का रहने वाला है. उस पर हत्या, जबरन वसूली और धमकी देने जैसे कई संगीन केस दर्ज हैं. नीरज पहले जेल में था और उसे 2015 में उम्रकैद की सजा भी हुई थी, लेकिन जमानत मिलने के बाद वह विदेश भाग गया. अब वह वहीं से अपना नेटवर्क चला रहा है.
–
डीसीएच/
You may also like
574 ड्रोन और 40 मिसाइलें दागकर पुतिन ने रखी जख्मी यूक्रेन पर ये 4 बड़ी शर्तें, जानें पूरा मामला
कुत्तों को खाना खिलाने पर सुप्रीम कोर्ट ने बनाया नया नियम, डॉग लवर्स के लिए जरूरी निर्देश
दिल्ली में एनडीए सहयोगियों का जमावड़ा, भाजपा नेताओं की गैरमौजूदगी
बिहार में मसौदा मतदाता सूची पर 84 हजार से अधिक आवेदन, राजनीतिक दलों से अब तक सिर्फ दो आपत्तियां दर्ज
बिहार की तस्वीर बदली, 2030 तक 1 करोड़ युवाओं को रोजगार : सीएम नीतीश