चंडीगढ़, 12 नवंबर . Haryana राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया चाहती हैं कि India की स्टार बल्लेबाज शेफाली वर्मा 2026 के लिए महिला आयोग की ब्रांड एंबेसडर बनें. उनका मानना है कि युवाओं को नशे से दूरी बनाकर शेफाली वर्मा जैसी खिलाड़ियों का अनुसरण करना चाहिए.
Wednesday को रेनू भाटिया ने पत्रकारों से कहा, “क्रिकेटर शेफाली वर्मा हमारे देश और हमारे राज्य की सुपरस्टार हैं. हम चाहते हैं कि वह 2026 के लिए महिला आयोग की ब्रांड एंबेसडर बनें, ताकि युवाओं के लिए हमारे मिशन को बढ़ावा दिया जा सके. अन्य महिला एथलीट्स के साथ, वह युवाओं को मादक पदार्थों के सेवन से बचने, एक उज्ज्वल भविष्य बनाने और राष्ट्र के लिए सकारात्मक योगदान देने के लिए प्रेरित करेंगी.”
शेफाली वर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ महिला विश्व कप 2025 के फाइनल में अहम भूमिका निभाई थी. शेफाली वर्मा विश्व कप की शुरुआती टीम में नहीं थीं, लेकिन प्रतिका रावल के चोटिल होने के बाद सलामी बल्लेबाज को भारतीय टीम में शामिल किया गया.
शेफाली वर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में महज 10 रन बनाए. इसके बावजूद कप्तान ने उन पर भरोसा बनाए रखा.
शेफाली वर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 नवंबर को नवी Mumbai में खेले गए खिताबी मैच में भी उतरीं, जिसमें 78 गेंदों में 2 छक्कों और 7 चौकों के साथ 87 रन बनाते हुए टीम को 298 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.
इसके बाद शेफाली ने गेंदबाजी में भी सफलता हासिल की. उन्होंने 7 ओवरों में 36 रन देकर 2 विकेट निकाले. साउथ अफ्रीकी टीम 45.3 ओवरों में सिर्फ 246 रन पर सिमट गई. इसी के साथ India ने खिताबी मैच 52 रन से अपने नाम कर लिया.
शेफाली वर्मा India की ओर से 5 टेस्ट मुकाबलों में 63 की औसत के साथ 567 रन बना चुकी हैं, जबकि 31 वनडे मुकाबलों में उन्होंने 5 अर्धशतकों के साथ 741 रन जोड़े. इसके अलावा, दाएं हाथ की बल्लेबाज ने India के लिए 90 टी20 मैच भी खेले, जिसमें 26.12 की औसत के साथ 2,221 रन जुटाए.
–
आरएसजी
You may also like

जैश ए मोहम्मद के आतंकी नेटवर्क की नई रणनीति! गिरफ्तार हुए 12 आतंकियों में से 6 डॉक्टर... क्या हैं मायने

Bank New Domain: बैंक की नकली वेबसाइट पकड़ना होगा आसान, '.bank.in' हो गया नया डोमेन, RBI ने क्यों दिया था निर्देश?

दिल्ली से रायपुर जा रहे कंट्रेनर पर हाईवे के दबंगों ने की तोबड़तोड़ फायरिंग, चाय पीने के विवाद के बाद बदमाशों ने 14 राउंड गोलयां चलाईं

Bihar: कन्नड़ अभिनेता उपेंद्र और प्रियंका के मोबाइल फोन हैक करने वाला शातिर बिहार से गिरफ्तार, संगठित रैकेट का खुलासा

विश्व निमोनिया दिवस : नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक




