विजयवाड़ा, 24 सितंबर . उपPresident सीपी राधाकृष्णन ने अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में आयोजित विजयवाड़ा उत्सव में हिस्सा लिया. इस अवसर पर उनकी पत्नी आर सुमति भी उनके साथ मौजूद थीं.
अपनी यात्रा की शुरुआत में उपPresident ने इंद्रकीलाद्रि पहाड़ी पर स्थित कनक दुर्गा देवी मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की. इसके बाद उन्होंने पुन्नामी घाट पर आयोजित भव्य विजयवाड़ा उत्सव में हिस्सा लिया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपPresident ने कहा, “उपPresident बनने के बाद यह मेरी दिल्ली के बाहर पहली यात्रा है और मैं बहुत खुश हूं कि मेरी यह शुरुआत विजयवाड़ा से हुई. यह यात्रा मेरे लिए अविस्मरणीय रहेगी.”
उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश को वह देश की ‘अन्नपूर्णा’ मानते हैं और यह राज्य सभी क्षेत्रों में तेजी से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने विश्वास जताया कि जल्द ही विकसित आंध्र प्रदेश का सपना साकार होगा.
सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि अमेरिका की अर्थव्यवस्था में आंध्र प्रदेश के उद्यमियों का बड़ा योगदान है. उन्होंने तेलुगु संस्कृति और परंपराओं की जमकर सराहना की और कहा कि विजयवाड़ा उत्सव लोगों को जोड़ता है और समाज में एकता और समरसता का भाव बढ़ाता है.
नवरात्रि पर बोलते हुए उन्होंने कहा, “अन्य त्योहार जहां 1 से 3 दिन में समाप्त हो जाते हैं, वहीं नवरात्रि 9 दिनों तक मनाई जाती है. इससे यह संदेश मिलता है कि महिलाएं पुरुषों से कहीं अधिक महत्वपूर्ण हैं.”
विजयवाड़ा उत्सव के तहत सांस्कृतिक, साहित्यिक और संगीत से जुड़े 250 से अधिक कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं, जिसमें 3,000 से अधिक कलाकार हिस्सा ले रहे हैं.
Union Minister गजेंद्र सिंह शेखावत ने उत्सव को India की जीवंत परंपराओं की लाइब्रेरी बताया और कहा कि यह आयोजन दर्शाता है कि संस्कृति और व्यापार एक साथ चल सकते हैं.
उत्सव में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सत्य कुमार यादव, पर्यटन मंत्री कंडुला दुर्गेश, विजयवाड़ा सांसद केसिनेनी शिवनाथ, मानव संसाधन मंत्री नारा लोकेश समेत कई विधायक, सांसद और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.
आंध्र प्रदेश के Governor अब्दुल नजीर और Chief Minister एन चंद्रबाबू नायडू ने गन्नवरम एयरपोर्ट पर उपPresident का स्वागत किया. कार्यक्रम में शामिल होने के बाद उपPresident तिरुपति रवाना हुए, जहां वे वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर के दर्शन करेंगे.
–
वीकेयू/डीएससी
You may also like
टेस्ट से वनडे की कप्तानी तक, पूरा टाइम लाइन, टी20 विश्व कप-चैंपियन ट्रॉफी जीतने के बावजूद क्यों रोहित शर्मा हटाए गए?
Who Is Sanae Takaichi In Hindi? : कौन हैं साने ताकाइची, जो बनने जा रही हैं जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री
मंदसौरः किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस 6 अक्टूबर को निकालेगी विशाल ट्रैक्टर मार्च
आगर मालवा : सोयाबीन के सही दाम नहीं मिलने से नाराज किसानों ने किया एनएच-552 पर चक्काजाम
अहमदाबाद टेस्ट में चटकाए 7 विकेट, भारत की जीत से गदगद मोहम्मद सिराज