Patna, 18 अक्टूबर बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर भोजपुरी एक्टर और BJP MP रवि किशन ने दावा किया कि बिहार की जनता इस बार फिर बिहार में एनडीए की Government बनाएगी और एनडीए एक बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है.
उन्होंने Patna में मीडिया से बातचीत करते हुए एनडीए की ऐतिहासिक जीत का भरोसा जताया है. उन्होंने कहा कि इस बार पार्टी ने उन सीटों पर भी जीत हासिल करने का लक्ष्य रखा, जहां वर्षों से सफलता नहीं मिली.
उन्होंने कहा कि इस चुनाव के नतीजे कई लोगों को चौंका देंगे और एनडीए की ऐतिहासिक जीत होगी. उन्होंने एक बार फिर इस बात को दोहराया कि बिहार में एनडीए की हवा चल रही है और बिहार की जनता वोटिंग के लिए तैयार है. हर तरफ पीएम मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी की चर्चा हो रही है. एनडीए गठबंधन बड़ी जीत की ओर बढ़ रहा है.
BJP MP ने कहा कि 14 नवंबर के बाद बिहार को बहुत-बहुत बड़े पैकेज मिलेंगे, जो बिहार की सूरत और दिशा बदल देंगे. उन्होंने कहा कि इन पैकेज से बिहार में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और विकास की गति चार गुना तेज हो जाएगी.
रवि किशन ने गोरखपुर का उदाहरण देते हुए कहा कि पीएम मोदी ने गोरखपुर को स्वर्ग बना दिया. वैसे ही बिहार का कायाकल्प होगा.
सांसद ने बिहार की जनता से अपील की कि वे जाति-धर्म के चक्कर में न पड़ें और विकास के मार्ग से न भटकें.
उन्होंने कहा कि ऐसी Government चुने जो विकास कर सकती है, और वह एनडीए ही है.
उन्होंने धनतेरस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बिहार की जनता समझदार है और वह विकास के एजेंडे को प्राथमिकता देगी. बता दें कि BJP MP रवि किशन भाजपा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल हैं. वे लगातार बिहार में एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में रैली और जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं.
–
डीकेएम/डीकेपी
You may also like
एक दिन की प्रभारी छात्रा ने सुनी शिकायतें, कहा-यह क्षण मेरे लिए गर्व और आत्मविश्वास से भरा हुआ
केवल चिल्लाने से नहीं बनेगा हिंदू राष्ट्र, संसद में हिंदूवादियों की कम से कम हाेनी चाहिए 470 सीटें : रामभद्राचार्य
Video: खर्राटे मारकर सो रही थी महिला तभी आ गए` नागराज फन फैलाकर मजे से ऊपर बैठ गए फिर..
जब 1500 वर्ष पुरानी मूर्ति का हुआ CT Scan तो` रिपोर्ट देख कर डॉक्टर्स की आँखें भी रह गई फटी
धनतेरस पर पीतलनगरी में 600 करोड़ की धनवर्षा, जमकर हुआ कारोबार