कोलकाता, 10 अक्टूबर . कोलकाता के एक प्रतिष्ठित मिशनरी-संचालित स्कूल के शिक्षक को Friday को कोलकाता Police ने उस समय हिरासत में ले लिया जब वह अपने बैग में एयर पिस्टल लेकर सड़क पर घूम रहे थे.
Police ने शिक्षक की गतिविधियों पर संदेह होने पर उसे पकड़ लिया और बाद में उसके बैग से एक एयर पिस्टल बरामद की.
उन्हें स्थानीय कालीघाट Police स्टेशन ले जाया गया और वहां उनसे लगभग पांच घंटे तक पूछताछ की गई.
बाद में, Police को पता चला कि देबांजन चट्टोपाध्याय नाम का यह व्यक्ति कोलकाता के एक प्रतिष्ठित मिशनरी-संचालित स्कूल का शिक्षक है.
वह हुगली जिले के श्रीरामपुर शूटिंग क्लब का सदस्य भी है और इसी सदस्यता के आधार पर उसके पास एयर पिस्टल है.
वह एयर पिस्टल रखने की वैधता से संबंधित आवश्यक कागजात भी प्रस्तुत करने में सक्षम था.
बाद में, उसके स्पष्टीकरण से संतुष्ट होकर और यह समझकर कि उसका कोई बुरा इरादा नहीं था, Police ने उसे रिहा कर दिया और जाने दिया.
चटर्जी ने मीडियाकर्मियों को यह भी बताया कि पूछताछ के दौरान Police का व्यवहार उनके प्रति काफी सौम्य था.
2023 में, कालीघाट स्थित Chief Minister आवास के पास एक युवक को हथियार के साथ पकड़ा गया था.
Police ने युवक को कालीघाट स्थित Chief Minister आवास की ओर जाने वाली सड़क पर गिरफ्तार कर लिया और स्थानीय Police थाने ले गई.
यह घटना 21 जुलाई को कोलकाता के एस्प्लेनेड में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की वार्षिक शहीद दिवस रैली में शामिल होने के लिए Chief Minister ममता बनर्जी के घर से निकलने से कुछ घंटे पहले हुई.
शहर के एक Police अधिकारी ने पुष्टि की कि Friday की घटना को किसी भी परिस्थिति में Chief Minister की सुरक्षा में सेंध नहीं माना जा सकता.
–
एससीएच
You may also like
Hair Care Tips- इन आदतों की वजह से गंजे हो सकते हैं आप, भूलकर भी ना करें ये गलतियां
Blackheads Tips- क्या आप ब्लैकहेड्स से परेशान हैं, राहत पाने के लिए अपनाएं ये हैक्स
Lips Care Tips- क्या सर्दियां शुरु होते ही फटने लगे हैं आपके होँठ, मुलायम बनाए रखने के लिए करें ये घरेलू उपाय
Gmail पर स्टोरेज फुल से परेशान? Zoho Mail पर अकाउंट बनाने पर मिलेगा इतने GB स्टोरेज
Skin Care Tips- बेदाग और ग्लोइंग स्कीन के लिए कच्चे दूध के साथ बनाए नेचुरल क्लींजर, जानिए इसके बारे में पूरी डिटेल्स