कुशीनगर, 24 अगस्त . पूर्वांचल के लिए हवाई कनेक्टिविटी का सपना अब हकीकत बनने के बेहद करीब है. कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू होने की संभावनाएं अब काफी बढ़ गई हैं. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आइएलएस (इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम) के लिए अधिग्रहित भूमि पर आठ किसानों की याचिकाओं को खारिज कर दिया है. इस फैसले से एयरपोर्ट संचालन की सबसे बड़ी बाधा भी दूर हो गई है.
जिला प्रशासन ने भलुही मदारी पट्टी के आठ किसानों को नोटिस जारी कर 48 से 72 घंटे के भीतर अतिक्रमण हटाने और मकान खाली करने का अल्टीमेटम दिया है. गौरतलब है कि 2020 में एयरपोर्ट विस्तार के लिए 547 किसानों से 30.14 एकड़ भूमि अधिग्रहित की गई थी, लेकिन आठ किसानों ने अदालत का दरवाजा खटखटाया और स्टे ले लिया था. इस कारण लंबे समय से आइएलएस और डीवीओआर (डॉपलर वेरी ओमिनी रेंज) सिस्टम की इंस्टॉलेशन का काम अटका हुआ था.
लंबी सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने किसानों की याचिका खारिज कर बंजर खाते की भूमि से अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया. इसके साथ ही एयरपोर्ट पर आधुनिक नेविगेशन सिस्टम लगाने की राह साफ हो गई. एयरपोर्ट निदेशक प्रणेश कुमार राय ने बताया कि हाईकोर्ट का आदेश हमारे पक्ष में आया है. हमने तैयारियां तेज कर दी हैं और विमानन कंपनियों से लगातार संपर्क में हैं. हमारी कोशिश है कि जल्द ही कुशीनगर से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवाएं शुरू हो सकें.
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) ने एयरलाइंस को आकर्षित करने के लिए विशेष रियायतें देने का ऐलान किया है. तीन साल तक एयरलाइंस को लैंडिंग चार्ज फ्री रहेगा. इसके अलावा, यूजर डेवलपमेंट चार्ज (UDC) में भी बड़ी छूट दी गई है. एयरलाइंस को पहले वर्ष 100 प्रतिशत, दूसरे वर्ष 70 प्रतिशत और तीसरे वर्ष 40 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी.
कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लंबे समय से पूर्वांचल और बिहार के यात्रियों के लिए आशा की किरण माना जा रहा है. अब हाईकोर्ट के आदेश के बाद न केवल घरेलू उड़ान बल्कि अंतरराष्ट्रीय हवाई कनेक्टिविटी का रास्ता भी खुल गया है. क्षेत्र के लोगों को उम्मीद है कि इससे पर्यटन, कारोबार और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे.
–
पीएसके
You may also like
वाराणसी: बाबा बटुक भैरव का भव्य वार्षिक हरियाली एवं जल बिहार श्रृंगार देख श्रद्धालु आह्लादित
क्या पति के जीवित रहते हुए पत्नी संपत्ति में हिस्सा मांग सकती है?
एसी, टीवी, फ्रिज और कार की कीमतों में भारी गिरावट आई है; क्या आप जानते हैं कि जीएसटी दर में कटौती के बाद ये कीमतें कितनी हो जाएंगी?
दिल्ली में सर्दियों की शादी के लिए बेहतरीन शॉपिंग मार्केट्स
निक्की पायला हत्याकांड: पति विपिन भाटी को कोर्ट ने 14 की न्यायिक हिरासत में भेजा, जानिए किस जेल में बंद रहेगा