मनीला, 19 अक्टूबर . फिलीपींस की राजधानी मनीला में एक घनी आबादी वाले इलाके में आग लगने की घटना सामने आई, जिसमें 10 साल की एक बच्ची की मौत हो गई. अग्निशमन सुरक्षा ब्यूरो ने जानकारी दी है कि इस घटना में करीब 70 परिवार विस्थापित हो गए.
सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ब्यूरो ने बताया कि Friday आधी रात से पहले पासे शहर में जब आग लगी, तब लड़की अपने घर में सो रही थी. Saturday तड़के उसका शव जली हुई छत के नीचे मिला.
जब आग लगी, तब पीड़िता की मां पास के एक खाने की दुकान में काम कर रही थी. आग लगने के समय उसके पिता कहां थे, इसकी कोई जानकारी नहीं है.
इसके साथ ही वहां के निवासी एक 44 साल के पुरुष के बाएं कंधे पर चोट आई है. ब्यूरो ने कहा कि आग हल्के पदार्थों से बने और संकरी गलियों वाले घरों में तेजी से फैल गई. दमकलकर्मियों को आग बुझाने में एक घंटे से ज्यादा समय लगा.
आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच चल रही है. विस्थापित निवासियों को अस्थायी रूप से एक स्थानीय स्कूल में रखा गया है.
अग्नि सुरक्षा ब्यूरो ने बताया कि इससे पहले 14 अक्टूबर को फिलीपींस की राजधानी में एक घर में आग लगने से तीन बच्चों की मौत हो गई.
ब्यूरो ने बताया कि तीनों भाई-बहन क्यूजोन सिटी में एक कमरे में सो रहे थे. इसी दौरान आग लगी और तेजी से आवासीय क्षेत्र में फैल गई.
–
केके/एबीएम
You may also like
दिवाली के बाद स्वास्थ्य को बनाए रखने के 5 प्रभावी उपाय
Anta Assembly seat: कांग्रेस उम्मीदार भाया की पत्नी उर्मिला जैन के नामांकन दाखिल करने से लग रहे हैं ये कयास
दिवाली पर दिल्ली में बादलों का डेरा… UP-बिहार में मौसम शुष्क, जानें किन राज्यों में होगी बारिश
बाहुबलियों के इर्द-गिर्द घूमती बिहार की राजनीति… 2020 चुनाव में कौन बढ़ाएगा सियासी सरगर्मी?…
पटाखे सबसे पहले कहां फोड़े जाते थे, इनका इतिहास क्या है और ये भारत तक कैसे पहुंचे?