Mumbai , 29 अक्टूबर . Mumbai में आयोजित भारतीय समुद्री सप्ताह 2025 के दौरान भारतीय समुद्री विश्वविद्यालय (आईएमयू) की कुलपति मालिनी वी. शंकर ने कहा कि Prime Minister Narendra Modi के मजबूत और निरंतर नेतृत्व में पिछले एक दशक में India के समुद्री क्षेत्र में उल्लेखनीय परिवर्तन आया है.
डॉ. शंकर ने Prime Minister के दीर्घकालिक दृष्टिकोण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 2016 से India वैश्विक समुद्री उद्योग में एक प्रमुख खिलाड़ी बनने की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहा है.
उन्होंने को बताया कि India के समुद्री क्षेत्र के विकास के प्रति Prime Minister की प्रतिबद्धता बहुत मजबूत और स्पष्ट है. 2047 के लिए उनका दृष्टिकोण तकनीकी नवाचार और आर्थिक विकास के माध्यम से India को एक वैश्विक समुद्री केंद्र के रूप में स्थापित करना है.
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि नए बंदरगाहों के विकास, तटीय व्यापार के विस्तार और लॉजिस्टिक्स नेटवर्क के सुदृढ़ीकरण ने India की व्यापार दक्षता में उल्लेखनीय सुधार किया है. उन्होंने कहा कि इस्पात, उर्वरक और खनन उद्योगों के लिए बेहतर रेल संपर्क ने माल ढुलाई को बढ़ावा दिया है और वैश्विक विश्वास को आकर्षित किया है.
डॉ. शंकर ने भारतीय समुद्री सप्ताह 2025 के बारे में बोलते हुए कहा कि यह आयोजन अपेक्षाओं से कहीं बढ़कर था और संभवतः आजादी के बाद से अब तक आयोजित सबसे बड़े आयोजनों में से एक था.
उन्होंने कहा कि 2016 में हमारे यहां समुद्री निवेश शिखर सम्मेलन हुआ था, जो मुख्यतः निवेश-केंद्रित था. पिछले दस वर्षों में समुद्री क्षेत्र ने जबरदस्त गति पकड़ी है, दरगाहों की क्षमता दोगुनी हो गई है, माल ढुलाई कई गुना बढ़ गई है, और इस क्षेत्र में विकास की एक नई लहर देखी जा रही है.
उन्होंने आगे कहा कि जहाज निर्माण के लिए लगभग 70,000 करोड़ रुपए का निवेश निर्धारित किया गया है और उद्योग की उभरती जरूरतों के अनुरूप पांच औपनिवेशिक काल के समुद्री कानूनों को आधुनिक कानूनों से बदल दिया गया है.
–
एमएस/डीकेपी
You may also like
 - 'लखपति से करोड़पति' बनने की राह! RJD के बाद NDA जारी किया घोषणा पत्र, जाने मेट्रो से लेकर 4 एयरपोर्ट तक क्या कुछ हुए बड़े एलान ?
 - 'अरे, ये फिर से मोटे...' अदनान सामी को देख चौंके फैंस, बीवी रोया और बेटी मेदिना संग मुंबई एयरपोर्ट पर दिखे
 - गिफ्ट निफ्टी ने 9,16,576 करोड़ रुपए का अपना सबसे अधिक मंथली टर्नओवर किया हासिल
 - चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कर दिया है Donald Trump के इस दावे को खारिज
 - किंग चार्ल्स ने अपने भाई एंड्रयू से छीनी 'प्रिंस' की उपाधि, शाही महल से भी होंगे बाहर




