Lucknow, 31 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव के लिए Friday को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने अपना साझा संकल्प पत्र जारी किया है. इसके बाद से राजनीति तेज हो गई है. कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने निशाना साधते हुए कहा कि एनडीए का तो क्षमा पत्र जारी होना चाहिए.
सुरेंद्र राजपूत ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा, “जो पार्टी 20 साल से Government में है, जो दल 20 साल से Government में है, जो गठबंधन 20 साल से Government में है, तो अपने काम गिनाए न? वो बताएं कि 9 करोड़ लीटर शराब चूहे कैसे पी गए? वो बताएं कि 7,581 करोड़ के पुल-पुलिया चूहे कैसे खा गए? वो बताएं कि उसने कितने मेडिकल कॉलेज बनाए?”
उन्होंने कहा, “एनडीए बताए कि कितने एम्स बनाए हैं उन्होंने? वो बताएं कि कितने Governmentी स्कूल बनाए, Governmentी यूनिवर्सिटी कितनी बनाईं? वो बताएं कि कितने कारखाने लाए, 20 साल में 20 कारखाने अगर लाए हों तो बताएं? आज की तारीख में तो एनडीए को जनता से क्षमा मांगने की आवश्यकता है और अपने कार्यों, जो उन्होंने किए, वो गिनाने की आवश्यकता है.
कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने दुलारचंद यादव हत्या मामले पर कहा, “बिहार में जंगलराज की पराकाष्ठा है. ये तो हम कहते-कहते थक गए, लेकिन भारतीय जनता पार्टी और उसका इको-सिस्टम हमारे ही खिलाफ बातें बनाता रहता है. 2005 की तो याद दिलाता है, लेकिन 2025 तक जिस तरीके से उत्तर प्रदेश हत्या में और अपहरण में नंबर वन और बिहार नंबर दो है, इससे स्पष्ट होता है कि जहां-जहां भारतीय जनता पार्टी की Government है, वहां देश का संविधान लागू ही नहीं होता. वहां पर Police भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर काम करती है, संविधान के इशारे पर काम नहीं करती.”
जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार में निकले थे. इस दौरान उनके काफिले पर कुछ लोगों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया. आरोप है कि भीड़ में किसी ने गोली भी चलाई जो दुलारचंद यादव को लगी, जिससे उसकी मौत हो गई. Police इस मामले की जांच कर रही है.
–
एसएके/वीसी
You may also like
 - राज्यपाल पटेल ने मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को दी बधाई
 - प्रधानमंत्री ने मीडिया के संपादकों से की वार्ता, चुनाव होने पर संदेह न करने की अपील की
 - कीड़ा जड़ी: शिलाजीत से भी अधिक शक्तिशाली जड़ी-बूटी
 - आयुष्मान खुराना ने साझा की आगामी फिल्मों की जानकारी
 - तेलुगु अभिनेता आलू सिरिश और नयनिका की सगाई समारोह में चिरंजीवी और राम चरण की उपस्थिति




