Ahmedabad, 31 अक्टूबर . अदाणी पावर की ओर से वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही के लिए मजबूत नतीजे पेश किए जाने के बाद, ग्लोबल ब्रोकरेज फर्मों ने कंपनी को लेकर अपना टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है.
मॉर्गन स्टेनली, जेफरीज और कैंटर फिट्जगेराल्ड ने Friday को कंपनी पर बुलिश राय दी है.
मॉर्गन स्टेनली ने अदाणी पावर पर अपनी ‘ओवरवेट’ रेटिंग की राय बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस 163.60 रुपए प्रति शेयर रखा है, जो कि 30 अक्टूबर के क्लोजिंग प्राइस 162.57 रुपए प्रति शेयर से करीब एक प्रतिशत अधिक है.
ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी की प्रोजेक्ट एग्जीक्यूशन पाइपलाइन मजबूत बनी हुई है और प्राप्तियों की स्थिति भी मजबूत है.
एक अन्य ब्रोकिंग फर्म जैफरीज ने भी अदाणी पावर पर ‘बाय’ रेटिंग बरकरार रखी है और टारगेट प्राइस 195 रुपए तय किया है, जो कि पिछले टारगेट प्राइस 138 रुपए से 20 प्रतिशत अधिक है.
ब्रोकिंग फर्म ने कहा कि अदाणी पावर अधिक मार्जिन और वृद्धि दर के कारण Governmentी पावर कंपनी एनटीपीसी के मुकाबले अधिक प्रीमियम वैल्यूएशन की हकदार है.
कैंटर फिट्जगेराल्ड ने ‘ओवरवेटेज’ के रुख को बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस को 32 प्रतिशत बढ़ाकर 184 कर दिया है. इसकी वजह कंपनी की ओर से नए पावर परचेसिंग एग्रीमेंट (पीपीए) करना और आय की मजबूत विजिबिलिटी होना है.
अदाणी पावर ने अपनी अर्निंग कॉल के दौरान कहा कि नई पीपीए बोली पाइपलाइन अब लगभग 22 गीगावाट की है, जिसमें से 14.5 गीगावाट पहले ही आवंटित हो चुके हैं.
अदाणी पावर लिमिटेड ने Thursday को वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए. कंपनी की आय इस साल की जुलाई-सितंबर अवधि में 13,106.34 करोड़ रुपए रही है, जो कि पिछले साल की समान अवधि में 12,949.12 करोड़ रुपए थी. इसकी वजह बिजली की बिक्री की मात्रा में इजाफा होना था.
चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटेड बिजली बिक्री की मात्रा 7.4 प्रतिशत बढ़कर 23.7 अरब यूनिट्स हो गई है.
–
एबीएस/
You may also like

धर्मेंद्र को सांस लेने में हो रही थी तकलीफ इसलिए पहुंचे अस्पताल, ICU में भर्ती एक्टर की सनी-बॉबी कर रहे देखभाल

'प्राइवेट पार्ट की फोटो क्लिक करें, पीरियड्स आने का प्रूफ दें', हरियाणा के महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में सफाईकर्मियों से मांगा सबूत

वो गेंदबाज, जिसके नाम होबार्ट में सर्वाधिक टी20 विकेट

इतिहास के पन्नों में 02 नवंबर : शाहरुख खान का जन्मदिन, जिन्होंने हिंदी सिनेमा को दी नई पहचान

'अभ्युदय मध्य प्रदेश' आज, डॉ. मोहन यादव करेंगे शुभारंभ, जुबिन नौटियाल और 2000 ड्रोन शो होंगे आकर्षण का केंद्र




