जमशेदपुर, 16 अप्रैल . जमशेदपुर के सोनारी इलाके में एक सांड की वजह से घंटों अफरा-तफरी मची रही. सांड एक मकान का दरवाजा खुला पाकर न सिर्फ अंदर घुस आया, बल्कि सीढ़ियों से मकान की तीसरी मंजिल पर जा पहुंचा और जमकर उत्पात मचाया.
मोहल्ले के लोगों की लाख मशक्कत के बाद सांड नीचे नहीं उतरा. करीब चार घंटे बाद सांड को एक क्रेन के सहारे छत के रास्ते से नीचे उतारा गया.
बताया गया कि सोनारी आदर्श नगर के न्यू ग्वाला बस्ती के रिहायशी इलाके में बुधवार को तीन सांड सड़क पर आपस में लड़ रहे थे. इसी दौरान एक सांड मनोज यादव नामक शख्स के घर के अंदर दाखिल हो गया. उसे निकालने की कोशिश की गई तो वह बाहर निकलने के बजाय सीढ़ियों से होता हुआ तीसरी मंजिल पर स्थित बेडरूम में जा पहुंचा. उसने बेडरूम के सामान इधर-उधर कर दिए.
इसकी जानकारी मिलते ही मोहल्ले के सैकड़ों लोग घर के अंदर और बाहर इकट्ठा हो गए. कुछ लोगों ने सांड की गर्दन में रस्सी बांधकर नीचे उतारने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे.
बाद में ‘बजरंग दल’ संगठन से जुड़े लोगों ने एक क्रेन बुलाया. 10-12 लोगों ने एक साथ ऊपरी मंजिल पर पहुंचकर सांड को रस्सी से बांधा और इसके बाद छत के रास्ते क्रेन के सहारे धीरे-धीरे नीचे उतारा.
कुछ स्थानीय लोगों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो रिकॉर्ड किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जमशेदपुर में आवारा सांड के उत्पात और हमले की यह कोई पहली घटना नहीं है. इसी साल जनवरी में साकची थाना अंतर्गत एमजीएम गोलचक्कर के पास पोटका हल्दीपोखर निवासी महफूज सांड के हमले में बुरी तरह जख्मी हो गए थे.
मार्च 2023 में शहर के साकची शीतला मंदिर के पास सड़क पर घूम रहे सांड ने दो लोगों अशोक अग्रवाल और राज किशोर सिंह को पटककर मार डाला था. इस सांड को काबू करने में पुलिस-प्रशासन को भारी मशक्कत करनी पड़ी थी.
–
एसएनसी/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
टीचर के साथ भागी छात्रा, लड़केवाले बोले- मेरा बेटा तेरी बेटी को ले गया, जो करना है कर ले 〥
Vice President Jagdeep Dhankar Praised Yogi Adityanath : उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ ने की योगी आदित्यनाथ की जबर्दस्त प्रशंसा, कहा-उत्तर प्रदेश 8 साल बेमिसाल के आप नायक
MS Dhoni Responds to IPL 2026 Comeback Question with a Smile Amid CSK's Exit from Playoffs
बेरोजगार लड़के ने एकसाथ दो लड़कियों से की शादी, जाने कैसे हुआ ये चमत्कार 〥
अहमदाबाद में एसआरएच के सामने जीत की चुनौती, गुजरात टाइटंस की नजर प्लेऑफ में जगह बनाने पर (प्रीव्यू)