मथुरा, 16 अगस्त . वृंदावन स्थित श्री राम कृष्ण इंटरनेशनल के अध्यक्ष स्वामी महेंद्र दास महाराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान, ‘खून और पानी एक साथ नहीं बह सकता,’ का समर्थन करते हुए कहा कि यह बयान देश की भावनाओं को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि नया भारत धमकियों को बर्दाश्त नहीं करता, बल्कि मुंहतोड़ जवाब देता है, और इस विचार के साथ पूरा देश पीएम मोदी के साथ खड़ा है.
से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह नया भारत है, जो चुनौतियों को बर्दाश्त नहीं करता, बल्कि परमाणु हमले, बमबारी या घुसपैठ की धमकियों का मुंहतोड़ जवाब देता है, चाहे वह कोई भी देश हो.
भारत की युवा शक्ति को सबसे बड़ी ताकत बताते हुए उन्होंने कहा कि हर युवा अपने आप में एक आर्मी है. साधु-संत भी पीएम मोदी के साथ मजबूती से खड़े हैं.
Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल न होने पर उन्होंने इसे संकीर्ण मानसिकता का परिचय बताया और कहा कि देश की आजादी सभी नागरिकों के लिए है, चाहे उनमें वैचारिक मतभेद हों. 15 अगस्त का राष्ट्रीय पर्व देश की एकता का प्रतीक है, और राष्ट्र के मुद्दों पर सभी को एकजुट होकर भाग लेना चाहिए, भले ही पार्टी की विचारधारा अलग हो. लेकिन, राहुल गांधी ने अपनी संकीर्ण मानसिकता का परिचय दिया.
सपा से निष्कासित विधायक पूजा पाल की ओर से सदन में Chief Minister योगी आदित्यनाथ की तारीफ किए जाने पर उन्होंने तर्क दिया कि यदि पूजा पाल ने Chief Minister योगी आदित्यनाथ की तारीफ की, तो उन्होंने इसमें कोई गलती नहीं की है. विधायक के रूप में चुने जाने के बाद वह सदन का हिस्सा हैं, और यदि Chief Minister अच्छा कार्य कर रहे हैं, तो उनकी तारीफ करने में कोई हर्ज नहीं है.
स्वामी महेंद्र दास महाराज ने सपा प्रवक्ता के उस बयान की कड़ी निंदा की, जिसमें राम मंदिर के अध्यक्ष को लेकर विवादित टिप्पणी की गई. उन्होंने इसे सपा की इस्लामिक विचारधारा और वोटबैंक की राजनीति का हिस्सा बताते हुए संतों पर आरोप लगाने को अनुचित ठहराया. साथ ही, उन्होंने आरोप लगाया कि सपा सरकार के समय में ही कारसेवकों पर गोलियां चलाई गई थीं, जिसमें सपा कार्यकर्ताओं और प्रशासन की भूमिका थी.
कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर उन्होंने देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी और भगवान श्री कृष्ण को लीला पुरुषोत्तम बताते हुए कहा कि समाज में प्रेम, सद्भाव और भक्ति का प्रसार उनकी देन है. उन्होंने बताया कि वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर और जानकी वल्लभ मंदिर में जन्माष्टमी का उत्सव अत्यंत दिव्य और भव्य रूप से मनाया जा रहा है, साथ ही मथुरा, कृष्ण की जन्मभूमि, में भी यह पर्व भव्यता के साथ मनाया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि देशभर के मंदिरों में रात 12 बजे भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाता है, जिसमें पंचामृत और पुष्पों से दिव्य अभिषेक और भोग अर्पित किया जाता है. उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण भाव के भूखे हैं, और भक्ति के साथ उनकी पूजा-अर्चना सर्वोपरि है.
–
डीकेएम/एएस
You may also like
iQOO 15 जल्द होगा लॉन्च, फीचर्स ऐसे जो हर किसी को कर देंगे हैरान
Rajasthan: किस कारण पूर्व सीएम गहलोत के निशाने पर आ गई भजनलाल सरकार, उठा दिए ये सवाल
मुख्यमंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष से की भेंट, सत्र की तैयारियों को लेकर की चर्चा
अटल जी ने भारतीय राजनीति को नई दिशा दी : योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी ने श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर दी जन्माष्टमी की बधाई, सनातन धर्म के संरक्षण पर दिया जोर