Lucknow, 17 सितंबर . Lucknow के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के धनुवासाड़ गांव में एक हृदयविदारक घटना ने पूरे इलाके को सन्नाटे में डुबो दिया. 14 वर्षीय छात्र यश यादव ने Monday को फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली. मोबाइल गेम ‘फ्री फायर’ की लत के कारण उसने अपने पिता के बैंक खाते से 13 लाख रुपए गंवा दिए थे. यह रकम पिता सुरेश कुमार यादव ने दो साल पहले जमीन बेचकर मकान निर्माण के लिए जमा की थी.
डीसीपी साउथ जोन निपुण अग्रवाल ने बताया कि यश पिछले दो महीनों से ‘फ्री फायर’ का आदी हो चुका था. यह बैटल रॉयल शैली का गेम है, जिसमें खिलाड़ी वर्चुअल दुनिया में लड़ते हैं और इन-गेम आइटम्स खरीदकर जीतने का लालच दिया जाता है. यश ने पिता के मोबाइल से बैंकिंग ऐप एक्टिवेट किया और गेम में करोड़पति बनने के चक्कर में लगातार पैसे ट्रांसफर करता गया. Monday को सुरेश बैंक गए तो खाते से 13 लाख रुपए गायब पाए. घर लौटकर उन्होंने यश को डांटा, जिससे नाबालिग टूट गया. कुछ ही घंटों बाद उसने ऊपरी कमरे में फंदा लगा लिया.
परिजनों के अनुसार, यश बीआईपीएस स्कूल में छठी कक्षा का छात्र था. वह स्कूल से लौटते ही मोबाइल थाम लेता और घंटों गेम में डूबा रहता. हाल ही में उसका व्यवहार चिड़चिड़ा हो गया था, लेकिन परिवार ने इसे नजरअंदाज कर दिया. घटना से ठीक पहले यश ने मोबाइल रीसेट कर दिया ताकि गेमिंग रिकॉर्ड और ट्रांजेक्शन छिप जाएं. आत्महत्या की सूचना मिलते ही Police ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी. प्रारंभिक जांच में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला.
डीसीपी अग्रवाल ने अपील की कि माता-पिता बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखें, खासकर ऑनलाइन गेम्स पर. माइनर बच्चों को मोबाइल की असीमित पहुंच न दें. गेमिंग लत अवसाद और खतरनाक कदमों को जन्म दे सकती है.
–
एससीएच
You may also like
नवविवाहिता ने ऑनलाइन मंगवाया हथौड़ा और कंडोम, पति को हुआ हत्या का शक, जासूस ने खोली पत्नी की अय्याशी की पोल!
कंबोडिया के एआई परिवर्तन में शिक्षकों की भूमिका अहम : प्रधानमंत्री हुन मानेट
संजीव कपूर ने जताया पत्नी के लिए अपना प्यार, शादी की सालगिराह पर साझा की खास यादें
हरियाणा पावर स्पोर्ट्स ग्रुप लड़कियों की टीम ने सीबीएसई नेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में मारी बाजी
महा प्रबंधक पश्चिम मध्य रेलवे का चंदेरी हुआ आगमन