Next Story
Newszop

डीपीएल 2025 : लायंस ने जीता तीसरा मुकाबला, टाइगर्स की लगातार पांचवीं हार

Send Push

New Delhi, 16 अगस्त . वेस्ट दिल्ली लायंस ने दिल्ली प्रीमियर लीग-2025 (डीपीएल) के 23वें मैच को अपने नाम किया. इस टीम ने Saturday को अरुण जेटली स्टेडियम में न्यू दिल्ली टाइगर्स के खिलाफ डकवर्थ-लुईस नियम के आधार पर 15 रन से जीत दर्ज की.

इस जीत के साथ वेस्ट दिल्ली लायंस ने प्वाइंट्स टेबल में तीसरा स्थान अपने नाम कर लिया. टीम छह में से तीन मुकाबले जीत चुकी है. इतने ही मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा.

वहीं, दूसरी तरफ न्यू दिल्ली टाइगर्स की टीम को सीजन में पांचवीं शिकस्त झेलनी पड़ी. यह टीम छह में से सिर्फ एक ही मैच जीतकर अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर है.

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी न्यू दिल्ली टाइगर्स की टीम ने 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 138 रन बनाए.

टीम पारी की शुरुआती तीन गेंदों में दो विकेट खो चुकी थी. अब तक उसका खाता भी नहीं खुल सका था. ध्रुव कौशिक से टाइगर्स की उम्मीदें थीं, लेकिन यह बल्लेबाज 9 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हो गया, जिसके बाद केशव दलाल (4) भी चलते बने.

टीम 17 रन पर चार विकेट गंवा चुकी थी. यहां से कप्तान हिम्मत सिंह ने वैभव रावल के साथ टाइगर्स को संभालने की कोशिश की. दोनों बल्लेबाजों के बीच 69 रन की साझेदारी हुई. हिम्मत 30 गेंदों में इतने ही रन बनाकर पवेलियन लौटे.

वैभव रावल ने 50 गेंदों में दो छक्के और पांच चौके जड़ते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

विपक्षी टीम की ओर से मनन भारद्वाज ने तीन विकेट चटकाए, जबकि अनिरुद्ध चौधरी और शुभम दुबे ने दो-दो शिकार किए. मयंक गुसाईं को एक विकेट हाथ लगा.

इसके जवाब में वेस्ट दिल्ली लायंस की टीम 7.1 ओवरों में दो विकेट खोकर 61 रन बना चुकी थी. इसके बाद बारिश ने खेल रोक दिया. यहां से मैच आगे नहीं बढ़ सका और लायंस ने मुकाबला अपने नाम कर लिया.

अंकित कुमार ने 14 गेंदों में 25 रन की पारी खेली, जबकि आयुष दोसेजा ने 13 रन टीम के खाते में जोड़े. टाइगर्स के लिए पार्थ बाली और प्रिंस यादव ने एक-एक विकेट अपने नाम किया.

आरएसजी

Loving Newspoint? Download the app now