Next Story
Newszop

पीएम के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल पूरे देश का अपमान : शाहनवाज हुसैन

Send Push

Patna, 2 सितंबर . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता शाहनवाज हुसैन ने Prime Minister Narendra Modi के लिए अभद्र भाषा का इस्‍तेमाल करने को लेकर कांग्रेस और राजद पर जुबानी हमला बोला. उन्‍होंने इसे दुर्भाग्‍यपूर्ण करार देते हुए कहा कि यह पीएम मोदी ही नहीं समूचे देश का अपमान है.

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस और राजद ने बिहार में पीएम के लिए अभद्र भाषा का इस्‍तेमाल किया. यह बहुत दुर्भाग्‍यपूर्ण है. पीएम पर अमर्यादित शब्‍दों का प्रयोग किसी सूरत में बर्दाश्‍त नहीं किया जाएगा. उसी के विरोध में बिहार की महिलाओं ने प्रदेश बंद करने का ऐलान किया है. बिहार सभ्‍यता की भूमि है, ऐसी जगह पीएम को अपमानित करने का काम कांग्रेस और राजद ने किया है. इन लोगों ने अभी तक माफी नहीं मांगी. पीएम के इस अपमान को बिहार की जनता कभी स्‍वीकार नहीं करेगी.

कांग्रेस नेता ने राहुल गांधी के ‘हाइड्रोजन बम फोड़ेंगे’ वाले बयान को बचकाना बताते हुए कहा कि राहुल गांधी इस तरह का बयान देते रहते हैं. पहले भी उन्होंने कहा था कि ऐसा बयान देंगे कि जलजला आ जाएगा. कभी कहते हैं एटम बम फोड़ देंगे तो कभी कहते हैं कि हाइड्रोजन बम फोड़ेंगे.

उन्‍होंने कहा कि राहुल की बिहार यात्रा विफल रही है. इस यात्रा में कांग्रेस और राजद के कार्यकर्ता ही शामिल रहे. प्रदेश की जनता ने इस यात्रा को सिरे से नकार दिया. राहुल गांधी एसआईआर की प्रक्रिया पर जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं. वहीं चुनाव आयोग ने कह दिया कि 98 प्रतिशत लोगों के नाम सूची में आ गए हैं. शुद्धिपत्र देने के बाद और लोगों के नाम सूची में शामिल किए जाएंगे. राहुल गांधी हाइड्रोजन बम फोड़ने की बात कर रहे हैं. बिहार की जनता उन्‍हें सबक जरूर सिखाएगी. राहुल गांधी हताशा में ऐसा बयान दे रहे हैं. इसलिए बिहार की जनता ने इस यात्रा को नकार दिया है.

एएसएच/एएस

Loving Newspoint? Download the app now