नई दिल्ली, 7 मई . क्रिकेट स्टार सचिन तेंदुलकर और शिखर धवन ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना के साहसिक हमलों को सराहा और पाकिस्तान और पीओके में आतंकी शिविरों पर हमला करने वाले निडर मिशन की सराहना की.
यह ऑपरेशन पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले के मद्देनजर शुरू किया गया था, जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की हत्या कर दी गई थी. बुधवार को तड़के भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ढांचे को निशाना बनाया गया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकी हमलों की योजना बनाई गई और उन्हें निर्देशित किया गया.
सचिन ने एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर एक पोस्ट में लिखा, “एकता में निडर. ताकत में असीम. भारत की ढाल उसके लोग हैं. इस दुनिया में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है. हम एक टीम हैं!”
इंस्टाग्राम पर धवन ने ऑपरेशन की सफलता को उजागर करते हुए एक वीडियो शेयर किया और कैप्शन में लिखा: “जो कहा था, वो करके दिखाया. न्याय हुआ. भारत माता की जय!”
पूर्व भारतीय स्पिनर और सांसद (राज्यसभा) हरभजन सिंह ने एक्स पर लिखा, “जय हिंद, ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम में हमारे निर्दोष भाइयों की क्रूर हत्या के प्रति भारत की प्रतिक्रिया है.”
भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) के अध्यक्ष और देश के सबसे सम्मानित पैरा-एथलीट देवेंद्र झाझरिया ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के सफल संचालन पर एक लंबी पोस्ट शेयर की, इसे देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले बहादुरों को श्रद्धांजलि कहा.
“जब आतंकवादियों ने हमारी बेटियों और बहनों की जिंदगी तबाह कर दी, जब उन्होंने मासूमों का खून बहाया और अहंकार से कहा, “जाओ, मोदी को बताओ,” तो यह महज उकसावा नहीं था – यह हर भारतीय के स्वाभिमान को सीधी चुनौती थी. लेकिन वे यह समझने में विफल रहे कि भारत का नेतृत्व अब कमजोर हाथों में नहीं है.
“हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए इस अपमान का सशक्त और माकूल जवाब दिया. अपने दृढ़ निश्चय और दृढ़ नेतृत्व से उन्होंने दिखा दिया कि भारत अब चुप नहीं रहता – भारत अब जवाब देता है, और वह उन लोगों के दिल पर वार करके जवाब देता है जो हमें धमकाने की हिम्मत करते हैं. यह महज एक सैन्य अभियान नहीं था; यह हमारी बहनों के आंसुओं का जवाब था, देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले बहादुरों को श्रद्धांजलि थी.
झाझरिया ने एक्स पर साझा किया, “आज, हम इस बात पर गर्व करते हैं कि हमारे देश का नेतृत्व एक ऐसे प्रधानमंत्री द्वारा किया जा रहा है जो केवल बातें नहीं करते बल्कि निर्णायक कार्रवाई करते हैं. एक ऐसा नेता जो राष्ट्र की पहचान, सुरक्षा और सम्मान को बनाए रखने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है.”
ऑपरेशन सिंदूर नामक एक हवाई हमला, जो भोर से पहले किया गया था, पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों पर किया गया. रक्षा मंत्रालय ने 7 मई को तड़के 1:44 बजे जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में पुष्टि की कि उन्होंने विशेष रूप से पाकिस्तान और जम्मू-कश्मीर के पाकिस्तान के कब्जे वाले हिस्सों में आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाया.
–
आरआर/
The post first appeared on .
You may also like
Aaj ka Mausam kaisa Rahega 8 May 2025: Delhi-NCR में भारी बारिश , यूपी-उत्तराखंड में भी मेघ बरसेंगे जमकर, जानें पूरा अपडेट
CSK vs KKR : चेन्नई 'किंग्स' ने कोलकाता को कराया मुश्किल इंतजार! केकेआर को सीएसके ने करीबी मुकाबले में हराया..
India-US Trade Deal Hint By Trump: भारत और अमेरिका में आज होगा व्यापार समझौता!, डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा और सम्मानित देश बताकर दिया संकेत
Operation Sindoor : खेल जगत ने किया 'ऑपरेशन सिंदूर' का समर्थन! सचिन तेंदुलकर, साइना नेहवाल समेत इन खिलाड़ियों ने सेना की बहादुरी को किया सलाम..
खुशखबरी! अब आंगनबाड़ी में बच्चों को पांच दिन मिलेगा दूध, पोषण अभियान को लेकर विभाग ने की बड़ी पहल