Mumbai , 23 सितंबर . Bollywood Actor बिंदु दारा सिंह हाल ही में बिहार के दौरे पर थे. उन्होंने बिहार के मौजूदा हालात, पीएम मोदी की वैश्विक छवि, GST सुधारों के बारे में विस्तार से चर्चा की. बिंदु दारा सिंह ने कहा कि बिहार में पीएम Narendra Modi की लोकप्रियता और उनकी नीतियों की गूंज हर तरफ सुनाई दे रही है.
बिंदु दारा सिंह ने समाचार एजेंसी से बातचीत में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के साथ अपनी मुलाकात का भी जिक्र किया.
उन्होंने कहा, “मोदी जी की गूंज न सिर्फ बिहार या India तक सीमित है, बल्कि यह अमेरिका जैसे देशों तक पहुंच रही है. पहले दुनिया अमेरिका की बात सुनती थी, लेकिन Prime Minister मोदी ने पूरी दुनिया को दिखा दिया है कि India पहले आता है. ‘इंडिया फर्स्ट’ उनकी नीति है और वह हर कदम पर देशहित को प्राथमिकता देते हैं.”
उन्होंने भारत-रूस संबंधों की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने वैश्विक मंच पर India की ताकत को स्थापित किया है. India और रूस के बीच गहरी दोस्ती है और यह दुनिया को दिखाई दे रहा है.
Actor बिंदु दारा सिंह ने कहा कि अगर भारत, रूस और चीन जैसे देश एक साथ मिलकर एक मजबूत गठजोड़ बनाएं, तो हमें किसी की जरूरत नहीं पड़ेगी.
ब्रिक्स में जितनी सारी कंट्रीज पीसफुल हैं, जो प्यार से और अमन शांति से रहती हैं, वे सब ब्रिक्स को जॉइन कर लें और ब्रिक्स पीसफुल हो जाए, क्योंकि अभी ये वॉर-वॉर बहुत गलत है.”
वैश्विक हालात पर चिंता जताते हुए बिंदु दारा सिंह ने कहा कि दुनिया में युद्ध और हिंसा का माहौल सही नहीं है. आजकल कोई भी देश किसी पर भी मिसाइल दाग देता है. यह गलत है. India ने Pakistan के साथ दो दिन में युद्ध खत्म कर दिया और शांति स्थापित की. यह हमारी ताकत है. हमें युद्ध नहीं, बल्कि शांति चाहिए.
बिंदु दारा सिंह ने पीएम Narendra Modi और उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि दोनों नेता देश और समाज के लिए समर्पित हैं. दोनों पर आरोप लगाना गलत है. ये दोनों भगवान के बंदे हैं, जो देश के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं. इनका इरादा कभी गलत नहीं हो सकता.”
Prime Minister Narendra Modi द्वारा हाल ही में पेश किए गए नेक्स्ट जेनरेशन GST सुधारों पर बिंदु दारा सिंह ने अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि GST ने India की अर्थव्यवस्था को गति दी है, लेकिन इसमें अभी और सुधार की जरूरत है.
उन्होंने कहा, “GST एक जटिल विषय है. 28% टैक्स दर बहुत ज्यादा थी, जिससे कारोबारियों को परेशानी हुई. मैं चाहता हूं कि GST को सरल बनाया जाए और एक फ्लैट रेट, जैसे 5% या 10%, लागू हो. इससे कारोबारियों को राहत मिलेगी और कन्फ्यूजन खत्म होगा.”
उन्होंने कहा, “हमारे पास पूरे India में 8500 सैलून का कारोबार है. GST की जटिलताओं की वजह से हमें इनपुट टैक्स क्रेडिट और अन्य मुद्दों में दिक्कत होती है. अगर GST को और सरल किया जाए, तो यह कारोबारियों के लिए वरदान होगा.”
उन्होंने वित्त मंत्री की तारीफ करते हुए कहा, “निर्मला सीतारमण ने शानदार काम किया है. पहले हमें लगता था कि क्या फाइनेंस मिनिस्टर है, लेकिन अब लगता है कि वाह, क्या काम कर रही हैं. Governmentी खजाना भरा हुआ है और यह देश की प्रगति का सबूत है.”
बिंदु दारा सिंह ने उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के साथ अपनी हालिया मुलाकात का जिक्र भी किया. उन्होंने बताया कि वे बृजेश पाठक को अयोध्या में होने वाली रामलीला में आमंत्रित करने गए थे.
उन्होंने कहा, “बृजेश पाठक हमारे लिए परिवार की तरह हैं. वे सुबह 5 बजे से रात 1 बजे तक काम करते हैं. उनकी मेहनत और समर्पण गजब का है.”
उन्होंने बताया कि इस बार अयोध्या की रामलीला में रावण दहन का कार्यक्रम बृजेश पाठक करेंगे. हमने उन्हें न्योता दिया है और वे इस बार रामलीला में शामिल होंगे. यह हमारे लिए गर्व की बात है.
–
एनएस/वीसी
You may also like
महान अंपायर डिकी बर्ड का 92 वर्ष की आयु में निधन
बिहार की जनता कांग्रेस को कभी स्वीकार नहीं कर सकती : मनोज भारती
राजस्थान : बूंदी में हिंदू युवक के जबरन धर्म परिवर्तन से आक्रोश, कलेक्टर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन
झारखंड: देवघर में 2 करोड़ की बैंक डकैती, मंत्री इरफान अंसारी बोले- जल्द पकड़े जाएंगे अपराधी
विक्की जैन का बॉलीवुड डेब्यू, पत्नी अंकिता ने दी बधाई