मोतिहारी/Patna, 26 सितंबर . बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर Police अवैध हथियारों को लेकर अलर्ट है. इस बीच, Police ने आज पूर्वी चंपारण जिले के पचपकड़ी थाना क्षेत्र के एक घर में छापामारी कर इटली निर्मित बंदूक के साथ हथियारों का जखीरा बरामद किया.
इधर, Patna में भी अवैध हथियारों के साथ नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मोतिहारी Police के एक अधिकारी ने बताया कि Police को गुप्त सूचना मिली थी कि पचपकड़ी थाना क्षेत्र के सपही गांव निवासी मोहम्मद हसनैन के घर में बड़ी मात्रा में हथियारों को इकट्ठा किया गया है.
इसी सूचना के आधार पर मोतिहारी के Police अधीक्षक स्वर्ण प्रभात द्वारा एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया. इसके बाद सपही गांव में मोहम्मद हसनैन के घर में छापेमारी की गई और पूरे घर की तलाशी ली गई.
बताया गया कि इस दौरान दो डीबीबीएल दोनाली बंदूकें, जिनमें से एक मेड इन इटली है, को बरामद किया गया. इसके अलावा, पांच लोगों के हथियार के लाइसेंस एवं 36 गोलियां, जिनके बॉडी पर हाई वेलोसिटी 70 एमएम सुपर मेगना मेड इन इंडिया लिखा है, जब्त किए गए.
उन्होंने बताया कि इसके अलावा यहां से तीन चिड़िया मारने वाली एयरगन, पिलेट्स एवं एक टेलिस्कोप बरामद किए गए हैं. सभी को जब्त कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. बताया गया कि Police को आने की सूचना के बाद मोहम्मद हसनैन फरार हो गया. Police के मुताबिक, मोहम्मद हसनैन पर कई अन्य आपराधिक मामले पहले से ही दर्ज हैं. Police सभी हथियारों की जांच कर रही है.
इधर, Patna के चौक थाना क्षेत्र के कैमाशिकोह मुहल्ला में हथियारों के साथ घूम रहे नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार लोगों के पास से पांच रायफल, दो पिस्टल, तीन मैगज़ीन, 29 कारतूस एवं तीन खोखा बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार लोगों से Police पूछताछ कर रही है.
–
एमएनपी/डीएससी
You may also like
Congress: मल्लिकार्जुन खड़गे की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती, बेटे ने कहा डॉक्टरों ने पेसमेकर लगाने की सलाह दी
अस्थि विसर्जन करने हरिद्वार जा रहे परिवार पर मौत का कहर: ट्रक से टकराई कार, 6 की दर्दनाक मौत
संघ का शताब्दी वर्ष केवल संगठन की यात्रा ही नहीं बल्कि राष्ट्रधर्म की अखंड गाथा है: स्वामी अवधेशानन्द गिरि
AU-W vs NZ-W, ICC Womens WC 2025: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाज़ी, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
रॉन्ग नंबर से शुरू हुआ प्यार, कुएं में मिला कंकाल… क्या है ये खौफनाक कहानी?