Mumbai , 19 अगस्त . अभिनेता रणवीर शौरी इन दिनों वेब सीरीज ‘बिंदिया के बाहुबली’ में अपने किरदार ‘छोटे दावन’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. अभिनेता का कहना है कि उन्हें सीरीज में फिल्म ‘द गॉडफादर’ की झलक दिखाई देती है.
सीरीज से जुड़ने की वजह बताते हुए रणवीर शौरी ने कहा, “सबसे पहले मुझे इसकी स्क्रिप्ट ने अपनी ओर आकर्षित किया. इसके किरदार को बहुत अच्छे से लिखा गया है और बताया गया है कि परिवार और राजनीति कैसे एक-दूसरे से जुड़े होते हैं.
शौरी के आगे कहा कि डायरेक्टर राज अमित कुमार की सोच ने भी मुझे प्रभावित किया. इसके अलावा, शो की कास्ट भी बहुत दमदार थी. सीमा जी (सीमा बिस्वास) के साथ काम करना मेरे लिए काफी शानदार रहा.”
रणवीर शौरी ने अपने किरदार ‘छोटे दावन’ को लेकर कहा, “यह रोल बहुत ही लेयर्ड और अनप्रेडिक्टेबल है. इसे निभाना आसान नहीं था, लेकिन मुझे इसमें ‘मैकबेथ’ और ‘गॉडफादर’ के शेड्स भी नजर आए. एक अभिनेता के तौर पर ऐसा किरदार निभाना किसी भी कलाकार के लिए सपने जैसा होता है.”
शो की कहानी एक काल्पनिक कस्बे ‘बिंदिया’ में स्थापित है, जहां ‘दावन’ परिवार की सत्ता चलती है. जब ‘बड़े दावन’ जेल चले जाते हैं और चुनाव नजदीक होते हैं, तब सारी जिम्मेदारी उनके बेटे ‘छोटे दावन’ पर आ जाती है. उसे न केवल बाहरी दुश्मनों से निपटना होता है, बल्कि परिवार के अंदर भी मतभेदों से लड़ना पड़ता है.
शो में रणवीर के साथ-साथ सौरभ शुक्ला, शीबा चड्ढा, सीमा बिस्वास, साईं तम्हनकर, आकाश दहिया और तनिष्ठा चटर्जी भी अहम भूमिकाओं में हैं.
‘बिंदिया के बाहुबली’ को अमेजन एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम किया जा रहा है.
–
एनएस/एबीएम
You may also like
PM मोदी के बाद कौन बनेगा प्रधानमंत्री? ज्योतिष के अनुसार इनˈ 3 नेताओं की किस्मत चमक रही है
10 की उम्र में छोड़ा घर। सड़कों पर बेचे गोलगप्पे। आजˈ है टीम इंडिया का बेहतरीन खिलाडी
क्या ˏ50 की उम्र के बाद संबंध बनाना होता है फायदेमंद?ˈ शोध में हुआ ये बड़ा खुलासा
सफेद दाढ़ी-मूंछ के बालों से परेशान? घर बैठे ऐसे करें काले,ˈ बिना डाई और केमिकल
विनोद खन्ना और माधुरी दीक्षित का विवादास्पद किसिंग सीन