चंडीगढ़, 21 अक्टूबर (आईएएनस). दीपावली 2025 पर चंडीगढ़ प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण समिति (सीपीसीसी) के प्रयासों से शहरवासियों ने प्रदूषण कम करने में सहयोग दिया. प्रशासन ने पर्यावरण सुरक्षा और स्वच्छ हवा सुनिश्चित करने के लिए पटाखों के इस्तेमाल के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए थे.
इन दिशा-निर्देशों के तहत, दीपावली की रात सिर्फ ग्रीन पटाखे रात 8:00 बजे से 10:00 बजे तक ही जलाए जा सकते थे. प्रशासन का उद्देश्य था कि शहर में ध्वनि और वायु प्रदूषण कम से कम हो और लोग सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण में त्योहार का आनंद लें.
शहरवासियों की प्रतिक्रिया उत्साहजनक रही. दीपावली से एक दिन पहले शोर बहुत कम रहा और वायु गुणवत्ता सामान्य दिन की तरह बनी रही. दीपावली के दिन, अधिकांश लोगों ने निर्धारित दो घंटे के समय का पालन किया और पटाखों की मात्रा पिछले वर्षों की तुलना में काफी कम रही.
इसके प्रभाव का अध्ययन करने के लिए वायु और ध्वनि प्रदूषण स्तर छह स्थानों पर मापा गया. पहले यह माप 13 अक्टूबर को सामान्य दिन पर लिया गया और फिर दीपावली के दिन 20 अक्टूबर को दोबारा मापा गया.
सामान्य दिन में, सभी स्थलों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) ‘संतोषजनक’ से ‘मध्यम’ (120 से नीचे) के दायरे में रहा. दीपावली के दिन, रात 8 बजे तक वायु गुणवत्ता मध्यम स्तर पर बनी, लेकिन पटाखों के जलने के कारण एक्यूआई बढ़ गया और कुछ स्थानों पर ‘बहुत खराब’ श्रेणी तक पहुंच गया.
विशेष रूप से, नागरिकों द्वारा निर्धारित समय का पालन किए जाने के कारण एक्यूआई में जल्दी ही सुधार हुआ. इसके अलावा, छह में से चार स्थलों (सेक्टर 17, 22, 25 और 53) में दीपावली 2024 की तुलना में इस बार बेहतर वायु गुणवत्ता देखी गई. यह पिछले तीन सालों से लगातार सुधार युवा पीढ़ी और स्कूल बच्चों में बढ़ती पर्यावरणीय जागरूकता का संकेत है.
पर्यावरण विभाग ने बताया कि वे ग्रीन दीपावली पहल के तहत स्कूलों में भी बच्चों को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनाने के लिए अभियान चला रहे हैं.
ध्वनि प्रदूषण भी दीपावली के दिन सामान्य दिन की तुलना में बढ़ा. सबसे अधिक ध्वनि स्तर सेक्टर 22 में 80.7 डीबी(ए) रिकॉर्ड किया गया, जबकि सबसे कम सेक्टर 25 में 65.8 डीबी(ए) था.
प्रशासन और सीपीसीसी ने नागरिकों के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि स्थानीय लोगों की जागरूकता और नियमों का पालन ही इस सुधार का मुख्य कारण है. उन्होंने भविष्य में भी पर्यावरण-संरक्षण और स्वच्छ दीपावली के लिए इसी तरह के सहयोग की उम्मीद जताई.
–
वीकेयू/एएस
You may also like
सरकार का बड़ा फैसला: 21 अक्टूबर से बदल गए राशन कार्ड के नियम, जान लो आप भी अभी…
सलमान खान ने बलूचिस्तान को पाकिस्तान से अलग बताया? शहबाज शरीफ के सीने पर सांप लोट गए…
उपराज्यपाल ने फेय में 12 मेगावाट सौर ऊर्जा परियोजना का किया निरीक्षण
गुवाहाटी में सीबीआई ने एनएचआईडीसीएल के अधिकारी को रिश्वत लेते पकड़ा
जो लोग दीये रोशन करते हैं उनका मकसद सिर्फ… दीपावली को लेकर क्या बोले आजम खान?…