Next Story
Newszop

मदर्स डे पर भावुक हुए सनी देओल और अनुपम खेर, 'बिना कुछ मांगे, मां ने सब कुछ दिया'

Send Push

मुंबई, 11 मई . ‘मां’ एक ऐसा नाम, जिसमें पूरी दुनिया समाई होती है. वह न सिर्फ जन्म देती है, बल्कि अपनी हर सांस में हमें जीना सिखाती है. उनके बिना सब कुछ अधूरा लगता है. उनका प्यार बिना शर्त और बिना उम्मीद के होता है. शायद इसलिए कहा जाता है कि भगवान हर जगह नहीं हो सकता, इसलिए उसने मां बनाई है. मदर्स डे के इस मौके पर हर किसी ने अपनी मां को याद किया, लेकिन कुछ सेलिब्रिटीज की पोस्ट ने दिल को छू लिया. सनी देओल और अनुपम खेर जैसे बेहतरीन कलाकारों ने इस दिन को बेहद भावुक अंदाज में मनाया.

सनी देओल ने अपनी मां प्रकाश कौर के साथ लिए गए कई फोटोज को मिलाकर एक वीडियो बनाई और उसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “उस महिला को, जिसने मुझे सब कुछ दिया, बिना कभी कुछ मांगे… आपका प्यार ही मेरे लिए सबसे बड़ा तोहफा है. मदर्स डे की शुभकामनाएं, मां.”

वहीं अनुपम खेर ने भी मां दुलारी खेर के नाम इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया. उन्होंने इंस्टा पोस्ट में अपनी मां की सिंगल फोटो शेयर की, जिसमें वह हंसती हुई नजर आ रही हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- ‘आप सभी को मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!’

दोनों एक्टर्स के वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी फिलहाल ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी लीड रोल में हैं. अनुराग सिंह की इस निर्देशित फिल्म का निर्माण भूषण कुमार और निधि दत्ता कर रहे हैं, जबकि शिव चानना और बिनॉय गांधी सह-निर्माता हैं. यह 1997 की हिट फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है. ‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

वहीं अनुपम खेर की अपकमिंग फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ सिनेमाघरों में रिलीज को तैयार है. अभिनेता लगातार पोस्ट शेयर कर दर्शकों को अपडेट देते रहते हैं. उनके निर्देशन में तैयार फिल्म में ऑस्कर विजेता एमएम कीरावानी ने संगीत दिया है. फिल्म का निर्माण अनुपम खेर स्टूडियोज ने एनएफडीसी (राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम) के साथ मिलकर किया है.

पीके/केआर

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now